धारूहेडा: यहां के सेक्टर छह स्थित अपैक्स अस्पताल से चिकित्सक के बेग से लाखो रूपए की नकदी, चैक बुक, आइफोन व अन्य सामान चोरी करने वाले चार जनो को काबू किया है।सबसे अहम बात यह है कि दिसंबर में अस्पताल मे हटाया गया चालक ही इस चोर गिरोह का मास्टर माईंड निकला।
Haryana News: नियुक्ति को लेकर हाईकोर्ट का बडा फैसला, HSSC पर ठोका एक लाख जुर्मानाबता दे कि अपैक्स अस्पताल में अमृता सिंह 23 दिसंबर 2022 को अपना बैंग छोडकर मरीजो को देखने आई थी। जब वह वापस आई तो वहा उसके बैग से तीन लाख रूप्ए नकदी, तीन चैक बुक, आइफोन गायब मिला। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
ये किए काबू: चोरी किए मोबाइल पर सर्चिंग करते हुए पुलिस ने भिवाडी के यूटीआइ निवासी आकाश मिश्रा, बिहार के रोहताश के गांव जगदबंदी निवासी कृष्णा गुप्ता, सवाईमाधोपुर के गांव बालेर निवास हिमांशु नरूका, गाजियावाद के गांव का समाना व वर्तमान भिवाडी के यूआईटी निवासी आकाश राणा के रूप मे हुई है।
चिंताजनक! लिंगानुपात में रेवाडी सबसे नीचे, जानिए हरियाणा के जिलावाईज लिंगानुपात
चारो को लिया रिमांड पर: चारो आरोपियो को पुलिस ने काबू कर लिया है। अदालत मे पेश कर चारो को रिमांड पर लिया है। आकाश राणा पहले इसी अस्पताल मे बतौर चालक कार्यरत था। वह ही इस चोर गिरोह का मास्टर माइंउ है। चारो को दो दिन रिमांड पर लिया गया है।
रजनीश, थाना प्रभारी सेक्टर छह