धारूहेड़ा : दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सफर करना अब अंगारों पर चलने जैसा मुश्किल काम हो गया है। हाईवे पर रोजाना जाम की स्थिति बन रही है। सोमवार को एक बार फिर हाईवे पर भारी जाम लग गया।
Big Accident: कार ट्राला भिंडत: पांच दोस्तो की मौत, फतेहाबाद में एक साथ उठी पांच अर्थियां, छाया मातम भारी जाम के कारण धारूहेड़ा से सिधरावली तक दिल्ली व जयपुर दोनों लाइनों पर वाहनों की कतार लग गई।
बडे वाहनो पर रोक: पुलिस की ओर से बडे वाहनो का हाईवे पर रोहतक की ओर डायवर्ट किया जा रहा है। ऐसे मे सर्विस लाईन पर बडे वाहन खडे हो गए है। दिल्ली-जयपुर हाईवे नंबर-48 पर जयपुर से दिल्ली जाने वाली लेन पर सोमवार को सुबह से ही जाम लगा रहा। जाम में फंसे लोगों को कई घंटों तक भारी परेशानी उठानी पड़ी।
Haryana News: ई टैंडरिंग का विरोध, धारूहेडा के सरंपचो ने बनाई एसोसिएशन, जानिए कौन बने प्रधान
रेंगते रहे वाहन: जाम के कारण धारूहेड़ा, बावल, भिवाड़ी और आसपास की कंपनियों की बसों भी फंसी रही । दिनभर वाहन हाईवे पर रेंगते रहे। जाम के चलते दोहपर कर्मचारी समय पर नहीं पहुचं पाए।
बता दे कि दिल्ली में 26 जनवरी को लेकर बडे वाहनो के प्रवेश पर रोक लगाई हुई है। ऐसे में 26 जनवरी तक ऐसे ही वाहन डायवर्ट किए जाएंगें।