मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

देश का सबसे बडा दुश्मन Dawood मिल गया, भारत के लिए गिरफ्तारी एक चुनौती

On: January 12, 2023 8:50 PM
Follow Us:

Dawood: दिल्ली: देश का दुश्मन दाऊद कहां है, क्या वो पकड़ा गया, क्या जांच एजेंसिंया दाऊद को भारत लाने वाली हैं।इन सारे सवालों का जवाब आपको जल्द ही मिलने वाला है।

मोस्टवांटेड दाऊद इब्राहिम (Dawood)  को लेकर जांच एजेंसी NIA ने स्पेशल कोर्ट में जो रिपोर्ट सौंपी है। उसके मुताबिक दाऊद पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची के पॉश इलाके क्लिफ्टन में रहता है।

NIA ने दाऊद के दो पते बताए हैं… दाऊद के कराची में रहने के सबूत पेश किए थे… कराची में दाऊद और उसके गुर्गों के नाम भी सामने आए है। जहां पहले ही प्रशासन का इस बात का शक था कि पाकिस्तान की ही देश के सबसे बडे दुश्मन दाऊद को पनाह दे रहा हैं वो बात सही निकली।

यह भी पढ़ें  Haryana News: हरियाणा पेंशनरों के लिए अलर्ट, रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, पेंशन बचाने के लिए जरूरी है ये कागज

DAUD MODI

Haryana News: गैस सिलेडर से लगी आग, पूरा परिवार जिंदा जलाब बताते हैं कैसे, माल्या को भारत-इंग्लैंड की बीच हुई संधि के तहत गिरफ्तार किया गया था। लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई। यानी भारत का ब्रिटेन के साथ मिलकर काम करना तो आसान है। लेकिन, जब पाकिस्तान की बारी आती है तो पड़ोसी मुल्क का कानून हलका पड़ जाता है।

इसे पकड़ना मुश्किल

भारत अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद को चाहकर भी नहीं पकड़ सकती क्योंकि पाकिस्तान इस मुद्दे में दखल नहीं देना चाह रहा है. उसे पता है अगर उसने किया तो दाऊद भारत को मिल जाएगा और उसकी पुरानी कही बात झूठी हो जाएगी जहां उसने कहा है कि दाऊद पाकिस्तान में नहीं है।

यह भी पढ़ें  Weather: आज का मौसम कैसा रहेगा , कई राज्यों में ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी

ऐसे में भारत के पास एक ही चारा है वो है दाऊद का खात्मा… बिलकुल वैसे ही जैसे अमेरिका ने पाकिस्तान में घुसकर ओसामा को ढेर किया था. लेकिन वहां भी पाकिस्तानी सेना ने उसकी मदद की थी. अब ये देखने वाली बात होगी कि भारत दाऊद को पकड़ने के लिए कैसी प्लानिंग करता है।
Rewari News: ठीकरी पहरे से रूक सकते है अपराध: Insp. पहलाद सिंह
पाकिस्तान में आतंकवादी

पाकिस्तान में मानिए मोस्ट वॉन्टिड आतंकवादियों की फौज है. बात हो ओसामा बिन लादेन की, जिसे पाकिस्तान में घुसकर अमेरिका ने मार गिराया था. यही नहीं, मुंबई 26/11 का मास्टरमाइंड हाफिज सईद का अड्डा भी पाकिस्तान में ही है।

यह भी पढ़ें  NHAI Tunnel: एयरपोर्ट जाने वालों की हुई बल्ले, इन दिन खुलने वाली है ये हाईटेक सुरंग

जहां वो भारत विरोधी नारे देकर लोगों को उकसाता है। भारत का सबसे बड़ा दुश्मन यानी दाऊद इब्राहिम भी पाकिस्तान में छिपकर बैठा है। यही नहीं कई ऐसे संगठन भी हैं जो पाकिस्तान में पैर पसार के बैठे हुए हैं. जैसे तहरीक-ए-तालिबान, लश्कर-ए-झंगवी, सिपाह-ए-सहाबा, लश्कर-ए-तैयबा और भी कई।

दाऊद की गिरफ्तारी एक चुनौती

पिछले 22 सालों से भारत की सभी सरकारें दाऊद को भारत लाने की बात करती रही है। पर आज तक कोई भी सरकार दाऊद इब्राहिम को भारत लाने में कामयाबी हासिल नहीं कर पाया है। जानकारों के मुताबिक, पिछले 22 वर्षों में भारत की जांच एजेंसियों को दाऊद की बदले हुलिए तक का भी पता नहीं चल पाया है।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now