हरियाणा: गुरूवार को लिए एक परिवार को मौत बनकर आया था। पानीपत मे रसोई गैस सिलेंडर मे रिसाव के कारण आग लगने से एक परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। मरने वालो मे दो युवतियां और दो बच्चे शामिल। ये सभी पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे।
Rewari News: ठीकरी पहरे से रूक सकते है अपराध: Insp. पहलाद सिंह
यहां हुआ हादसा: पानीपत के गांव बिचपड़ी की परशुराम कॉलोनी की गली नंबर चार में गुरुवार सुबह हुए हादसे में पूरा परिवार जिंदा जल गया। बुधवार रात से लीक हो रही गैस ने सुबह सात बजे पूरे परिवार को मौत की नींद सुला दिया। दंपती और चार बच्चों का इतना वक्त भी नहीं मिला कि दरवाजा खोलकर बाहर निकल सकें।
Haryana Crime: दुकान से किया लाखो रूपए का सामान चोरी, बेचने से पहले तीनो दबोचे
अगा से जला पूरा परिवार: हादसे में अब्दुल (42) उसकी पत्नी अफरोज (40), बेटी इशरत खातून (18), रेशमा (16), बेटे अब्दुल शकूर (10) और अफान (10) जिंदा जल गए।
लोगों के अनुसार, सुबह चाय बनाने के लिए गैस जलाई और पूरे कमरा आग का गोला बन गया। चिल्लाने की आवाजें आई तो सभी दौड़े, दरवाजा तोड़ने की कोशिश की, लेकिन अंदर से बंद था। ताला लगा हुआ था। परिवार को इतना भी वक्त नहीं मिला कि चाबी से ताला ही खोल सकें। अचानक लगी आग ने किसी को बचने का मौका ही नहीं दिया।