मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: चुनावो से पहले 51 सौ रूपए पेंशन का वादा करेंगे पूरा: Dy CM दुष्यंत चौटाला

On: January 9, 2023 7:36 PM
Follow Us:

संदीप व महिला कोच विवाद को लेकर कहा, चल रही जांच

हरियाणा: उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले चुनाव से पहले हर हाल में 5100 रुपए पेंशन का वादा पूरा करेंगे। उन्होंने निजी कंपनियों में 75% युवाओं को रोजगार के सवाल पर कहा कि हम अपनी घोषणा पर पूरी तरह प्रतिबद्ध है, लेकिन मामला अभी कोर्ट में लंबित है।Haryana Crime: अधिवक्ता को शातिर ने लगाया 21 हजार का चूना

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में हुए पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में पढ़ी लिखी पंचायतें बनी हैं। ऐसे में शिक्षाप्रद पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए ग्रामीण परिवेश में बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए पंचायतें सरकार की सहभागी बनेंगी। सकारात्मक दिशा की ओर बढ़ते सरकार के कदम में अब पंचायती स्तर पर विकास की नई तस्वीर सामने आएगी।

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने कहा कि बेहतरीन इंटर विलेज कनेक्टिविटी विकास का मुख्य आधार है। राज्य सरकार का प्रयास है कि प्राथमिक तौर पर जो इंटर विलेज कनेक्टिविटी है उसे और बेहतर बनाएंगे ताकि ग्रामीण परिवेश में आमजन को सुगम यातायात सुविधा उपलब्ध हो सके और विकास के नए रास्ते खुलें।

यह भी पढ़ें  M2K County Height बिल्डर की तानाशाही से लोग परेशान, रेरा को भेजी शिकायत

DCM 11zon
Rewari News: ओपन स्टेट वेटलिफ्टिंग मे मनजीत ने जीता सिल्वर
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला सोमवार को रेवाड़ी जिला के गांव बुडौली में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।गांव बुडौली में पहुंचने पर ग्रामीणों ने उप मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया और गांव के प्रवेश द्वार से लेकर जनसभा स्थल तक ढोल नगाड़ों के साथ ले जाया गया। उप मुख्यमंत्री ने जनसभा में संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में विभिन्न आधारभूत अवसंरचनाओं के निर्माण की कार्यवाही को आगे बढ़ाया है।

प्रदेशवासियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने तथा उनकी आय में वृद्धि करने हेतु आधारभूत अवसंरचना को बेहतर करना आवश्यक है, जिसके लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं। प्रदेश में राज्य सरकार ने फॉर लेन इंटर स्टेट कनेक्टिविटी को भी बेहतर किया है। उन्होंने कहा कि बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर इकोनॉमी की बैकबोन होती है।

यह भी पढ़ें  Political News Haryana: रेवाड़ी के विधायक चिरंजीव राव बनेंगे हरियाणा के डिप्टी सीएम, चुनाव से पहले ठोकी ताल

इकोनॉमी को आगे बढ़ाने के लिए अच्छा इन्फ्रास्ट्रक्चर पहली शर्त होती है। प्रदेश सरकार ने विगत आठ वर्षों में विश्व स्तरीय एक्सप्रेसवेज निर्मित कराए हैं तथा प्रदेश को अन्य राज्यों से जोड़ने का कार्य किया है। तय समय पर एक्सप्रेस-वे पूर्ण किए गए। प्रदेश में एक्सप्रेस-वे के साथ इंटर स्टेट कनेक्टिविटी एवं हाईवे का बेहतर जाल बिछाया गया है।

संदीप मामले की चल रही जांच
दुष्यंत चौटाला ने यौन शोषण के आरोपों से घिरे हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह को लेकर कहा कि सरकार की तरफ से अलग से जांच कमेटी बनाई हुई है। इस मामले की 2 जगह जांच चल रही है। इसलिए मामले में इंतजार करना होगा। जांच में सब कुछ क्लियर हो जाएगा।

एक दिन में खड़ा नहीं होता संगठन
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कोई भी संगठन एक दिन में खड़ा नहीं होता। जेजेपी के संगठन का भी धीरे-धीरे विस्तार हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ताऊ देवीलाल की सोच वाली पार्टी है। इसलिए ताऊ देवीलाल की सोच को एक दिन जरूर बड़ी जीत मिलेगी।
CM Haryana को मिले उपहारो की होगी नीलामी, जानिए सबसे महंगे उपहार की कीमत
ये रहे मौजूद :
इस अवसर पर जजपा जिलाध्यक्ष विजय सिंह, श्याम सुन्दर सभरवाल, रामफल कोसलिया, मंजीत जैलदार, मलखान सिंह, राजबीर तिहाडा, विजय भुरथला, टेकचन्द सैनी, पूर्व विधायक रामेश्वर दयाल, बच्चू सिंह, बिमला चौधरी, धनपत, सतीश सरपंच बुडोली, सुनील चौधरी, अमन जून, सुधीर चौधरी, संदीप खोरी,

यह भी पढ़ें  Chhat Puja: धारूहेड़ा में गूंजने लगे छठ मैया के गीत !

 

विपिन माजरा, ज्योति सांगवान, कमलेश डाबला, धर्मबीर चौकन, शेर सिंह कटारिया, झममन बिदावास, धर्मपाल देशवाल, अधिवक्ता सुधीर कुमार, किरण पाल यादव, राजबीर कालूवास, विक्रांत डहीना, कप्तान पूर्ण सिंह, सत्येंद्र झाबुआ, अधिवक्ता अरुण यादव, सचिन ढींगरा, किरण शर्मा, सुमन शर्मा, रमन यादव, किशन प्राणपूरा आदि मौजूद र

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now