धारूहेडा: ग्रामीण इलाको में प्रतिभाओ की कमी नहीं है। दिल्ली स्पोर्ट्स पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन की तरफ से जनकपुरी नई दिल्ली में आयोजित ओपन स्टेट वेटलिफ्टिंग मे लोकरी के युवक ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए सिल्वर अवार्ड हासिल किया है।
Haryana News: अगर कट गया है आपका राशन कार्ड तो यहां करे शिकायत!
कोच धीरज सैनी ने बताया कि दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता हरियाणा, राजस्थान, यूपी, पंजाव व दिल्ली से बडी संख्या में खिलाडियो ने भाग लिया था। लोकरी के रहने वाले मनजीत नारा ने प्रतियोगिता मे पहली बार भाग लिया था।
Weather Alert: पहाड़ियों पर बर्फ़बारी, इन शहरो में होगी बारिश
मनजीत ने पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त परिजनो के साथ साथ इलाके को नाम रोशन किया गया है। उसके धारूहेडा पहुंचने पर उनका स्वागत किया तथा बधाईंया दी।

















