धारूहेडा:एचएसईबी वर्कर यूनियन के आहवान पर सर्कल सचिव छतरपाल की अगुवाई मांगो को लेकर विद्युत निगम कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया तथा एसडीओ आशीश मितल को अतिरिक्त् मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा।
Haryana news: 2 और 5 साल की ये दो बहनें करती है नौकरी, सैलरी जानी तो माता पिता के उड गए होश
ज्ञापन के माध्यम से पुरानी पैंशन को बहाल करने, हरियाण कोशल रोजगार निगम को भंग करने, कच्चे कर्मचारियो को पक्के करने, सभी कर्मचारियो को मेडिकल पोलिसी सुविधा लागू करने, रिक्त् पदो को भरने, शिक्षा भत्ता बढाने, बिजली संसोधन 2022 को पूर्णतया रदद करना, बिजली निगम के निजीकरण को रोकना, एक्स ग्रेशिया पोलिसी को बिना शर्त लागू करना, ओन लाईन ट्रांसफर पोलिसी को बदं करना आदि शामिल है।
SYL: 56 साल के बाद भी नहीं बन सकी सतलुज यमुना लिंक नहर ! जिम्मेदार कौन
ये रहे मौजूद: यूनिट प्रधान राजसिंह, राजेश कुमार, आनदं प्रकाश, पोहप सिंह, फूल सिंह, विजयपाल, लखन यादव, संदीप यादव, अजीत, तेजपाल शेखावत, सुरेंद्रख् दिनेश, सदीप आदि मौजूद रहे।
धारूहेडा: मांगो को लेकर ज्ञापन सौपते कर्मचारी