यूपी /हरियाणा: करीब एक साल पहले हाईवे (Delhi Jaipur Highway 48 at Dharuhera) पर चालक से गाडी लेकर भागे दो बदमाशो को दबोच लिया है। दोनो आरोपियो को एक दिन रिमांड पर पर लिया है। आरोपितो की पहचान हापुड के गांव पिपलेडा के रहने वाले काफिल व बिलाल के रूप में हुई हैं ।
Haryana News: खेल मंत्री और महिला कोच मामले को लेकर CM ने तोडी चुप्पी, जानिए क्या दिया बयान
ये था मामला: थाना धारूहेडा पुलिस ने बताया कि खेतडी राजस्थान के गांव ढाणी नई कोठी के रहने वाले महेंद्र ने बताया कि वह धारूहेडा की एक कंपनी मेंं कार्यरत है। वह 21 जनवरी 2022 को अपनी गाडी से अपने गांव जा रहा था।
खडी कार ले उडे: चालक ने बताय कि उसने तेल डलवाने के लिए गोल्डन हट के पास इको कार रोक ली। कार मे ही चाबी लगी हुई थी। इसी बीच उसके फोन पर कोल आने पर वह बात करने लगा। मौका पाकर दो युवक उसकी कार का ले उडे। उसने पुसिस को सूचना दी, लेकिन जब तक वे निकल चुके थे।
Cheapest Electric Bike in India : ये है देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए कीमत व फिचर्स
ऐसे आए काबू: पुलिस ने बताया आरोपित काफिल व बिलाल पर कुख्यात बदमाश है। उस पर हत्या,चोरी व लूटपाट के कई मामले दर्ज है। कुछ माह पहले वह पुलिस मुझभेड मे पकडा गया था।
जब हापुड पुलिस ने पूछताछ की तो उसके पास से एक इको गाडी बरामद की थी। जिस पर वे धूम रहे थे। आरोपित ने स्वीकार किया कि यह गाडी धारूहेडा से 21 जनवरी को लेकर भागे थे।
IAS Pooja Singhal को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, जानिए अभी भी क्या है पाबंधियां
लिये रिमांड पर: दोनो ओरोपितो का प्रोडेक्टन वारंट पर लाकर एक दिन रिमांड पर लिया है। आरोपितो के पास से कार बरामद की जाएगी। आरोपित कुख्यात बदमाश है, कोई अन्य मामलो का भी खुलासा हो सकता है।
बिजेंद्र सिंह, थाना प्र्भारी धारूहेडा

















