हरियाणा सरकार का किसानो को तोहफा, अब बाजरा भी होगा एक्सपोर्ट

CM HR 3

किसानो की आय होगी दोगुनी, किसानो के चेहरे पर छाई खुशी
हरियाणा: हरियाणा सरकार किसानों की आर्थिक प्रगति के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही है। सरकारों की कोशिश है कि किसानों की आय (हरियाणा किसान आय वृद्धि) बढ़े।

कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य सरकार का प्रयास है कि किसानों के मोटा अनाज को जहाजों से निर्यात किया जाए और उन्हें विकसित देशों में बेचा जाए ताकि देश के किसान और समृद्ध हो सकें।

CM HARYANA 11zon

 

कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि गिगनाऊ में निर्माणाधीन इंडो-इजरायल तकनीक पर आधारित बागवानी उत्कृष्टता केंद्र पूरे देश में नंबर वन होगा। इसे देखने के लिए दूसरे राज्यों के किसान यहां आएंगे।

2023 को मोटा अनाज का वर्ष किया घोषित
उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि बिना भेदभाव के सेवा करने की इच्छा से कार्य करते हुए गांव के विकास कार्यों से संबंधित योजनाओं को ग्रामदर्शन पोर्टल पर अपलोड करें।

सरकार उन योजनाओं को मंजूरी देगी जिससे हर गांव का विकास शहरी तर्ज पर हो सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2023 को मोटा अनाज का वर्ष घोषित किया है, जिसके तहत राज्य सरकार देश की बाजरा आदि फसलों की गुणवत्ता की जानकारी दे रही है।

1.80 लाख से कम वालों के बन रहे कार्ड
इस दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र के दौरान वह सभी विधायकों और पत्रकारों को बाजरे के उत्पादों का स्वाद भी चखाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार एक लाख 80 हजार रुपये तक वार्षिक आय वाले परिवारों के लिए कार्ड बनवा रही है ताकि अधिक से अधिक परिवारों को चिरायु आयुष्मान योजना का लाभ मिल सके. इन परिवारों का बीपीएल कार्ड भी बनाया जाएगा।