Railways News: नई साल पर तोहफा: रेलवे चलाएगा 51 नई ट्रेन, जानिए रूट व Time
Railways News: रेल मे यात्रा करने वालो के लिए बडी खुशी की खबर है। कोरोना के बाद से रेल सेवाओ की कमी को झेल रहे यात्रियो को जल्द ही राहत मिलने वाला है। भारतीय रेलवे ने यात्रियों को राहत देने के उद्देश्य से 51 स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है।
Haryana News: रिया यादव ने शोटपुट में जीता गोल्डयह ट्रेन क्रिसमस (Christmas) और नए साल (New Year) पर होने वाली भीड़ को मैनेज करने के लिए चलाई जाएंगी। रेलवे की ओर से यह ट्रेनें केरल के लिए चलाई जाएंगी. दक्षिण रेलवे ने अपने बयान में कहा है कि 17 स्पेशल ट्रेन (Special Train) केरल में ही कई स्थानों के लिए चलाई जाएंगी। दक्षिण रेलवे की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, केरल में विभिन्न जोनल के लिए यह ट्रेनें संचालित की जाएंगी।
भारतीय रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 34 चक्कर ट्रेनों को साउथ रेलवे जोन में चलाया जाएगा. इसके अलावा 22 स्पेशल ट्रेन को साउथ सेंट्रल रेलवे जोन में चलाया जाएगा।
Rape in Rewari: शादी का झांसा देकर दो साल से दुष्कर्म करने वाला रिमांड पर
वहीं, 8 स्पेशल ट्रेन साउथ स्पेशल ट्रेन के लिए और चार स्पेशल ट्रेन ईस्ट कास्ट रेलवे के लिए चलाया जाएगा। इस तरह रेलवे 51 सर्विस ट्रेन नए साल और क्रिसमस के मद्देनजर संचालित करेगा।
Haryana News: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत के गांव में बनेगी आयल मिल, 500 लोगो को मिलेगा रोजगार
क्रिसमस और नए साल के लिए ये 51 चक्कर ट्रेनें 22 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी, 2023 तक चलाई जाएंगी. इसके बाद इन ट्रेनों को बंद कर दिया जाएगा. रेलवे ने बताया कि ये ट्रेनें स्टेशनों पर लोगों की भीड़ को कम करने के लिए चलाया जाएगा।
स्पेशल ट्रेन चलाने की हुई थी मांग
हाल ही में तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर ने चिंता जताई थी कि लोगों के मांग के बाद भी रेलवे नए साल और क्रिसमस स्पेशल ट्रेन नहीं चला रहा है। साथ ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस मामले में रेल मंत्री ने मांग की थी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि केरलवासी इस बात से हैरान हैं कि भारतीय रेलवे वार्षिक क्रिसमस और नववर्ष की भीड़ के लिए इस वर्ष किसी विशेष ट्रेन की घोषणा नहीं की है।
उन्होंने कहा कि केरल से बाहर रहने और काम करने वाले लोगों की संख्या अधिक है। इस कारण स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की थी।