पिता के पिस्तोल से नाबालिग बेटे ने कर दी मां की हत्या, पांच दिन बाद खुला राज.. जानिए क्या थी वजह

नई दिल्ली: मां के द्वारा बेटे को मोबाइल गेम पबजी खेलने से रोकना महंगा पड गया। हैरानी की बात यह है कि बेटे ने अपने पिता के पिस्तोल से मां की हत्या कर दी। घटना के वक्त घर पर केवल उसकी मां और छोटी बहन ही थी। क्या है मामला: राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाने के पंचम खेड़ा के यमुनापुरम कॉलोनी में सेना में तैनात नवीन सिंह का परिवार रहता था। नवीन की पत्नी साधना अपने दो बच्चों के साथ रहती थी। नाबालिग बेटे ने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से मां की गोली मारकर हत्या की गई थी। चौंकाने वाली बात यह है कि मां की लाश के साथ तीन दिनों तक नाबालिग अपनी छोटी बहन के साथ घर में बंद रहा और अपनी छोटी बहन को डरा-धमका कर रखा।। murder 1 Rewari Crime: धारूहेडा में चोरी करने घर में घुसा युवक, रंगे हाथ दबोचा-Best24newsगैंम की लत: सनसनीखेज घटना में किशोर ने पुलिस पूछताछ में बताया कि बीते दिनों घर से 10 हजार रुपये चोरी होने के चलते मां-बेटे में झगड़ा हुआ था। जिसके बाद मां ने उसकी पिटाई भी की थी। मां की हत्या के बाद उसने अपनी छोटी बहन को भी धमकाया था कि अगर किसी को कुछ बताया तो जान से मार देगा। घटना के पीछे का कारण बताया जा रहा है कि नाबालिग को पबजी खेलने और मोबाइल के अधिक इस्तेमाल की लत थी। इसी कारण उसकी मां डांटती रहती थी। वो छिड़कता रहा रूम फ्रेशनर: पुलिस के मुताबिक, नाबालिग बेटे ने हत्या के बाद लाश को डिकंपोज करने के लिए केमिकल का इस्तेमाल भी किया था। साथ ही घर के बाहर लाश की बदबू न जाए इसलिए रूम फ्रेशनर भी लगातार छिड़कता रहा। Ladli Yojana: बड़ी खुशखबरी! सरकार बेटियों को दे रही 5000 रुपये सालाना, बस ये करना होगा गढ़ी झूठी कहानी: पुलिस के अनुसार, नाबालिग ने कई बार कोशिश की कि इस घटना के बारे में किसी को कुछ पता न चले, लेकिन जब उसकी सारी कोशिशें बेकार चली गई तो पिता को फोन कर एक झूठी कहानी गढ़ी। उसने पिता को बताया कि किसी ने उसे और बहन को कमरे में बंद कर दिया फिर मां की गोली मारकर हत्या कर दी। उसने पिता से बताया कि वह किसी तरह बाहर निकले और देखा तो मां की लाश पड़ी थी। हथियार बंद बदमाशों का किरयाणा स्टोर पर धावा, कोसली में नकदी व जेवरात लूटे-Best24news इस बातचीत के बाद नाबालिग के पिता ने पड़ोसी को फोन कर पूरी बात बताई और फिर जाकर पुलिस ने देखा तो मृतका के दोनों बच्चे बरामदे में बैठे थे और लाश के पास एक पिस्तौल पड़ी थी। जो कि नाबालिग के पिता की थी।