नंदरामपुर बास रोड सैयद कालोनी व दयाराम नगर में बिजली गुल, मचा हाहाकार
धारूहेडा: एक दो नहीं लगातार 26 धंटे ‘बिजली गुल’ ! बार बार शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं। गुस्साए लोग रविवार सुबह नंदरामपुर बास रोड स्थित निगम कार्यालय पहुंचे ओर जमकर हमांगा किया। काफी देर तक विरोध प्रदर्शन के बाद प्रशासन की नींद टूटी है।
Rewari Crime: छुटि्टयों में आया था खुशिया मानने, दो घरों में छाया मातम-Best24News
बता दें कि प्रचंड गर्मी के बीच धारूहेड़ा पिछले कुछ दिनों से लगातार अघोषित कट लग रहे हैं। वही नंदरामपुर रोड सिथत सैयद कालोनी व Dayaram nager मे पिछले 26 धंटे से बिजली गुल है बिजली की जानकारी लेने के लिए लोग लगातार निगम के कार्यालय में फोन करते रहे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जिसकी वजह से लोगों में ग़ुस्सा पनप गया और रविवार सुबह जग लोग कार्यालय पहुंची शिकायत केंद्र पर ताला लगा मिला।
Rewari crime: बाइक गिरोह ने झपटा मोबाइल-Best24news
शिकायत नंबर बंद: लोगो का आरोप है बिजली की शिकायत के लिए जो मोबाइल नंबर (Mobile switch off) दिया हुआ है वह बंद किया है। रजिस्टर में लिखी शिकायतो को बिना ठीक किए ही ओके लिख देते है। जनता परेशान है लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। पिछले 26 Hours में चार बार शिकायत कर चुके है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। लोगों ने सरकार और बिजली निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
Haryana Crime: बिजली बिल बकाया मैसेज भेजकर 73 हजार की ठगी-Best24news
केबल फाल्ट बनी समया: धारूहेड़ा बिजली निगम के एसडीओ प्रताप सिंह ने बताया कि आगे से जितनी बिजली मिल रही है, उसके हिसाब से पर्याप्त बिजली दी जा रही है। दोनो कालोलियो में केबल मे फाल्ट है, इसे आज ठीकर करवा दिया जाएगा।
धारूहेडा: नंदरामपुर बास रोड विरोध प्रदर्शन करते लोग