खुशखबरी: PACL में फसा धन 30 जून तक होगा ‘रिफंड’

PACL

दिल्ली : PACL में पैसा लगाने वाले इनेस्टरो के खुशी की खबर है। लंबे समय से इनवेस्ट में फंसा धन अब  ‘रिफंड  वाला है। सेबी (SEBI)की ओर से सभी इनवेस्टरो को 30 जून तक राशी रिफंड (Refund) करने के आदेश जारी किए है

Bawal Npa Election: भाजपा ने की चेयरमैन प्रत्याशी ​की घोषणा, ये होगा उम्मीदवार-Best24news

 

गौरतलब है कि 2019 में पीएसीएल इंडिया लिमिटेंड कंपनी बंद हो गई थी। देश भर में बनाए गए कार्यालय व एजेंटो को भारी परेशानी झेलनी पडी थी। मामला कोर्ट में होने के चलते ग्रुप की संपति जब्त कर ली गई थी। करीब तीन साल चले केस बाद अब सेबी ने सभी निवेशको को उनका पैसा वापिस लोटाने के आदेश दिए हैं

Haryana News: आईजीयू के विद्यार्थी डलहोजी पर करेंगे शोध-Best24News
लाखो लोगो का फसा है धन: मोटा ब्याज के लालच में लाखो लोगों ने इस कंपनी में इनवेस्ट किया था। कंपनी जमीन की आड में मोटा ब्जाय देकर हर शहर में तेजी से ग्रोथ कर रही थी। लेकिन 2019 में हुए विवाद के चलते इसके सारे कार्योलय पर ताले लग गए थे। कोर्ट के इनके सारे खाते सील कर दिए गए थें

केवल 19 हजार में खरीदे तीन महीने पुरानी Hero HF Deluxe .. जानिए कैसे?
कई जगह हुए विरोध प्रदर्शन: कंपनी की ओर से खाते सील होने पर लाखों लोगो का धन फस गया था। शहरो के कंपनी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया ​था। कई लोग तो पैसा फंसने पर आत्महत्या करने तक मजबूर हो गए थे।