बात नहीं मानने पर उसके भाई को जान से मारने की धमकी
रेवाडी: जीएनएम छात्रा को धमकी देकर होटल में दुष्कर्म का प्रयास करने व अश्लील फोटो खींच कर ब्लैकमेल करने का मामले में महिला थाना पुलिस ने आरोपित को काबू किया है। आरोपित की पहचान गांव खटावली निवासी देवेंद्र उर्फ दीपक के रूप में हुई है। छात्रा गांव निवासी योगेश पर भी परेशान करने व मैसेज भेजने का आरोप लगाया था।
बावल में दुकानदार से मांगी 50 लाख की रंगदारी, मना करते ही कर दी Firing-Best24newsपुलिस के अनुसार दिसंबर 2020 में उसके मोबाइल पर अनजान नंबरों से एसएमएस व मिस कॉल आनी शुरू हुई थी। बार-बार पूछने पर युवक ने अपना नाम और पता नहीं बताया था। युवक उसका पीछा करता और मैसेज भी भेजता था। काफी समय बाद युवक ने अपना नाम बताया था।
कोविड मृतकों के परिजनों को सरकार देगी 50 हजार..बस ये करना होगा
आरोपी ने दोस्ती करने व मिलने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया था और बात नहीं मानने पर उसके भाई को जान से मारने की धमकी देने लगा था। चार मार्च 2021 को वह दिल्ली से अपने घर आ रही थी।
गुरुग्राम बस स्टैंड पर अचानक आरोपी युवक आ गया और उसके भाई को जान से मारने की धमकी देकर वहीं नजदीक स्थित एक होटल में ले गया।
स्वच्छ पानी आपूर्ति मांग को लेकर IGU के रजिस्टार को सौपा ज्ञापन
आरोपित ने होटल में उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया और अश्लील फोटो भी खींच लिए। अब आरोपी युवक उसे ब्लैकमेल कर रहा था।