मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari:33 दिन से धरने पर बैठी बेटियों की जिद, दाखिला लेकर ही उठेगी

On: May 4, 2022 2:14 AM
Follow Us:

हरियाणा: सरकारी स्कूलों में दाख़िले के लिए T.C. की शर्त हटाने, शिक्षा नियम 134 ए के वंचित बेटियों के दाखिले व 134ए के इस वर्ष के आवेदन फॉर्म जल्द निकालने के लिए अभिभावकों का सत्याग्रह आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता संजय शर्मा के नेतृत्व में दूसरे दिन भी रेवाडी में जारी रहा। बेटियो ने जिद की है जब तक दाखिला नहीं होगा वे धरने से हीं उठेगी, चाहे उनको प्राण ही क्यों ने देने पडे।

अक्षय तृतीया पर सैकड़ों जोड़े बंधे विवाहिक बंधन में-Best24News

धरनारत छात्रा नन्दनी सैनी, गीतांजली व निशिका ने कहा कि सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के नारे को वापिस ले या हमें दाखिला दे। सरकार खुद ही अपने नियम कायदों की अनुपालना नहीं करवा पा रही हैं। हम इतने दिनों से लगातार शिक्षा विभाग के चक्कर लगा रहे है और मुख्यमंत्री जी को भी ज्ञापन दे चुके है।

यह भी पढ़ें  OYO एंट्री को लेकर आया अपडेट, बुक करने से पहले जरूर जान ले ये कडुआ सच

Haryana Political news: नए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत: हुड्‌डा गुट करेगा शक्ति प्रदर्शन
फिर भी आज तक हमारा दाखिला नहीं हो पाना यही दर्शाता है कि सरकार बेटियों की शिक्षा के लिए बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। लेकिन हमने भी जिद कर ली है कि हम भी शिक्षित होने के लिए आखिरी दम तक संघर्ष जारी रखेंगे।

Hero Supervisor’s murder: मिले अहम सुराग, यूपी में डाला डेरा, जानिए कौन है हत्यारें?
धरने पर मौजूद अनेक अभिभावकों ने बताया कि कई स्कूल इस वर्ष से मासिक फीस मांगने लगे हैं इसलिए सरकार को 134ए के तहत पढ़ रहे बच्चों से किसी भी प्रकार की कोई भी फीस व फण्ड नहीं वसूलने के निर्देश सभी स्कूलों को जल्द जारी कर देने चाहिए। और 134 ए के आवेदन फॉर्म जल्द निकालने चाहिए ताकि बच्चों की और अधिक पढाई बाधित ना हो।

यह भी पढ़ें  Makar Sankranti : भारत विकास परिषद ने किए गर्म वस्त्र वितरित, गायो को खिलाया चारा व गुड

अनोखी ट्रेन: संडे हो या मंडे, हर दिन फ्री यात्रा….वो भी 73 सालों से
134 ए के वंचित बच्चों को जल्द दाखिला दिलवाया जाये। इसके अलावा सरकारी स्कूलों में दाखिला लेने वाले बच्चों के लिए T.C. की अनिवार्यता को खत्म किया जाये ताकि आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को भी शिक्षा मिल सके।

इस मौके पर आम आदमी पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, धर्मपाल यादव,भूप सिंह खरेरा,जगमाल सिंह, सूबेदार विक्रम सिंह यादव,मदन सिंह, रघुवीर बबेरवाल,उषा प्रजापत, सुनीता,कश्मीरी, दयावती, मधुवती,शान्ति सैनी, माया सैनी, सुमन सैनी समेत अनेक लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें  देश के टॉप दस प्रदूषित शहरों में हरियाणा हुआ शामिल, प्रदूषण को लेकर सरकार नाकाम: दीपेंद्र हुडडा

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now