हरियाणा: हरियाणा के चरखी दादरी में एक ट्राला कलियाणा क्रशर जोन से पत्थर लेकर दादरी की ओर निकला था। जब वे कलियाणा-मंदोली बाईपास के समीप पहुंचा तो सामने से आ रहा दूसरा ट्राला से सीधी भिड़ंत हो गई।
हरियाणा पुलिस टीम पर पथराव और फायरिंग, गाड़ी के शीशे तोड़े, जानें पूरा मामलाभिड़ंत के चलते दोनों ट्राले सडक़ पर ही पलट गए। हादसे में एक गाड़ी के सवार ड्राइवर व हैल्पर दबने से (Driver and helper died) मौत हो गई। जबकि गाड़ी सवार तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया
Rewari: जोहड़ में डूबा युवक, गोताखारों के अभाव में नहीं लगा सुराग
पुलिस के अनुसार मंगलवार को कलियाणा-मंदोली बाईपास पर तेज रफ्तार दो ट्रालों की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों गाड़िया रोड पर ही पलट ग। .
इस हादसे में ट्राला ड्राइवर व हेल्पर की गाड़ी के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की सहायता से गाड़िय़ों को हटवाकर दोनों शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए दादरी के सिविल अस्पताल भेज दिया है।
HPSC बडा फैसला: HCS प्री एग्जाम व डेंटल एग्जाम होगा रद्द.. जानिए कब होगी परीक्षा ?
मृतकोंं की शिनाख्त गांव इमलोटा निवासी जगबीर व कोसली निवासी नफे सिंह के रूप में हुई। हादसे की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। सूचना मिलने पर झोझू कलां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और क्रेन की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शवों को बाहर निकलवाकर सिविल अस्पताल में भेजा।