Best24news, Truecaller: जिस काम लिए ट्रकोलर का जाना जाता था, वहीं सुविधा बंद होने जा रही है। अनजान मोबाइल नंबरों की पहचान करने वाले लोकप्रिय एप Truecaller जल्द ही अपनी सुविधाओ को लेकर बडा बदलाव करने वाला हैं। एप की ओर से कॉल रिकॉर्डिंग सेवा को बंद करने का ऐलान किया है।
अब आप 11 मई से Truecaller ऐप के जरिए कॉल रिकॉर्ड नहीं कर पाएंगे। Truecaller ने गूगल की नई पॉलिसी के तहत यह फैसला लिया है. Google ने 11 मई से एपीआई को एक्सेस करना बंद करने की बात कही है और सभी कॉल रिकॉर्डिंग ऐप रिकॉर्डिंग के लिए एक ही एपीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं.
TRUECALLER
गूगल के इस एक्शन के बाद ट्रूकॉलर ने कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को अपने ऐप से हटाने की बात कही गई है. Truecaller की ओर से कहा गया है कि Google की नई डेवलपर प्रोग्राम पॉलिसी के मुताबिक अब हम कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा नहीं दे पाएंगे. Truecaller का कहना है कि उसने यूजर्स की डिमांड के आधार पर सभी Android स्मार्टफोन्स के लिए कॉल रिकॉर्डिंग की शुरुआत की है. Truecaller पर कॉल रिकॉर्डिंग सभी के लिए मुफ्त थी.
सुकन्या योजना बेटियों के सुरक्षित भविष्य के लिए वरदान-Best24news
Haryana Political: कांग्रेस में जल्द हो सकता है बदलाव, जानिए किसे बनाया जा सकता है प्रदेश अध्यक्ष
Haryana: नकली सिक्के बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, पूरे देश में फैला है नेटवर्क, मशीन व चार प्रवासी काबू
क्या है कारण
दरअसल सर्च की दुनिया का बादशाह गूगल अपनी पॉलिसी में बदलाव कर रहा है. इस बदलाव के बाद थर्ड पार्टी कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स बंद हो जाएंगे. Google ने कहा है कि नई नीति के तहत ऐप डेवलपर्स को कॉल रिकॉर्डिंग के लिए एक्सेसिबिलिटी एपीआई की सुविधा नहीं मिलेगी. इस फीचर के बंद होते ही ऐप रिकॉर्डिंग का काम नहीं कर पाएगा.
Haryana: नकली सिक्के बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, पूरे देश में फैला है नेटवर्क, मशीन व चार प्रवासी काबू
नई नीति के तहत Google Play Store पर कॉल रिकॉर्डिंग ऐप बेकार हो जाएगा. आप एंड्रॉइड फोन पर कॉल रिकॉर्डिंग के लिए इन ऐप्स का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. इस फीचर के बंद होने के बाद ट्रूकॉलर, ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डर, क्यूब एसीआर समेत सभी रिकॉर्डिंग एप काम नहीं करेंगे. यह नीति इसी साल 11 मई से लागू की जा रही है.
पहले भी की जा चुकी है कार्रवाई
ऐसा नहीं है कि Google पहली बार ऐसा कदम उठाने जा रहा है. इससे पहले भी प्राइवेसी और सिक्योरिटी की बात करें तो गूगल ने एंड्रॉइड 10 के साथ कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को हटा दिया था. एंड्रॉइड 11 के साथ एक्सेसिबिलिटी एपीआई फीचर आया था. इस सुविधा का उपयोग करते हुए डेवलपर्स ने कॉल रिकॉर्डिंग ऐप को फिर से लॉन्च किया.
इनके लिए नहीं बंद होगी सुविधा
अगर आपके एंड्रॉइड फोन में डिफ़ॉल्ट रूप से कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा है तो आप कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. गूगल का कहना है कि प्री-लोडेड कॉल रिकॉर्डिंग ऐप
















