Crime: कम ब्याज पर लोन का लालच देकर लगाई 60 हजार की ठगी-Best24News

Best24news, Haryana : साइबर क्राइम कम नहीं हो रहा है। आजकल शातिर ठगी ने नए नए हथकंडे अपना रहे है। तावडू के गांव नंदू की ढाणी निवासी एक व्यक्ति को कम व्याज पर लोन दिलाने के नाम 59 हजार की ठगी कर ली।

उधार बर्गर नहीं देना पडा महंगा, बीयर की बोतल से सिर फोड उतार दिया मौत के ‘घाट’-Best24news 

नंदू की ढाणी निवासी पीड़ित इंद्रजीत ने पुलिस को बताया कि गत 4 जनवरी को उनके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम लक्ष्मी नारायण बताते हुए कहा कि वह फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी है। उसने उन्हें एक लाख रूपये लोन दिलाने का आफर दिया। पीड़ित ने बताया कि उन्हें पैसों की जरूरत थी, इसलिए उन्होंने इसके लिए तुरंत हां कर दी।
रेवाडी में दूसरे की जगह परीक्षा देता युवक काबू-Best24news
लोन दिलाने वाले शातिर ने अपना पैन कार्ड और कंपनी का आइडी कार्ड भी उन्हें भेज दिया। अगले ही दिन उनके नंबर पर फोन कर उनसे बैंक खाता संबंधी सभी जानकारियां ले ली। लोन दिलाने के नाम पर आरोपित ने उनसे कई बार अलग-अलग रकम अपने खाते में जमा भी करवा ली।

रेवाडी में दूसरे की जगह परीक्षा देता युवक काबू-Best24news
इसके अलावा शातिर ठग ने अपने झांसे में पूरी तरह लेने के लिए एक नकली लोन अप्रूवल लेटर भी उन्हें व्हाट्सएप पर डाल दिया। पीड़ित ने बताया कि इस तरह शातिर ठग ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उनसे कुल 59 हजार 100 रुपये ठग लिए। साथ ही उन्हें भरोसा दिलाया कि जो राशि उनके खाते में दी गई है, लोन मंजूर होते ही उन्हें वापस कर दी जाएगी।
Rewari Crime: धक्का देकर बाइक छीनने वाले चढे पुलिस के हत्थे-Best24new
लेकिन, लोन दिलाने के नाम पर अब आरोपित उन्हें कोई सही जवाब नहीं दे रहे। सदर थाना पुलिस के मुताबिक मिली जानकारी अनुसार 13 फरवरी को इस मामले में शिकायत मिली, जिसे जांच के लिए साइबर सेल में भेजा गया। जांच पूरी होने के बाद केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।