Best24news, Rewari: : रात को धक्का देकर बाइक छीनने वाले दो जनो को पुलिस ने दबोच लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव बुडाना निवासी नरबीर उर्फ नर्रु तथा यशपाल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से शिकायतकर्ता की मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।
नारनौल जेल रिश्वतकांड: चार माह से पुलिस के हाथ खाली, जेलर अनिल जांगड़ा को किया भगोड़ा घोषितअलवर के गांव पिपलाना निवासी कृष्ण कुमार शिकायत दी की 19 अप्रैल को रात के समय वह अपने बहन के ससुराल मीरपुर से मोटरसाइकिल पर अपने घर जा रहा था। रात को गांव हासाका से पहले नहर के पास पहुंचा तो अचानक मेरी मोटरसाइकिल को पीछे से किसी ने धक्का मारा।
दिल्ली में दिनदहाडे महिला को चाकूओं से गोंदा, सीसीटीवी में कैद हुए फुटेज-Best24News
धक्का लगने पर वह मोटरसाइकिल सहित नीचे गिर गया। मैंने पड़े पड़े देखा तो एक मोटर साइकिल पर दो नौजवान लड़के थे, जो मेरी गिरी हुई मोटरसाइकिल को उठा कर मुझसे छीन कर ले गए। उनके मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। पुलिस ने कृष्ण कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर दोनो आरोपियो को काबू कर लिया है।













