Best24news, Hero Splendor Plus: कारों की तर्ज पर आजकल सैकिंड हैड बाइक खरीदने व बेचने वालो का ट्रेंड बढता जा रहा है। अगर आप भी पुरानी बाइक खरीदन चाहते है तो अच्छा मौका है।
Haryana: दो लाख लेकर करवाई थी शादी: दो दिन बाद ही दुल्हन फरार-Best24News
पुरानी हैंड Hero Splendor Plus बाइक सिर्फ 13000 रुपये में मिल रही है। इस बाइक को खरीदने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है, बस ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर सेलर डिटेल्स पर क्लिक करना है। सबसे अहम बात तो यह है यह बाइक जनवरी 20022 में ही शौरूम से निकली है। यानिी यह बाइक केवल तीन माह ही पुरानी है।
Rewari: यादव का कार्य सभी के लिए अनुकरणीय-Best24news
ऑनलाइन पोर्टल पर बाइक खरीदते समय, आपको कीमत कम करने का भी मौका मिलता है। बाइक के सारे दस्तावेज देखने और टेस्ट ड्राइव लेने के बाद ही कीमत तय करें।
Rewari: दो सालों से भटक रहे बीमा राशि के लिए, गुस्साए किसानों ने दिया धरना-Best24News
Hero Splendor Plus की विशेषताएं
बाइक का इंजन 97.2cc का है। यह इंजन 8.36 PS की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। हीरो स्प्लेंडर बाइक का माइलेज 80.6 kmpl है। अपलोड की गई बाइक के ब्रेक ड्रम में हैं और टायर ट्यूबलेस हैं।
CM Flying Raid: कोसली में पकडा गेहूं का अवैध स्टाक, ठोका 75 हजार रूपए जुर्माना-Best24news
क्या क्या मिलेगा गाडी के साथ
पर दी गई जानकारी के अनुसा हीरो स्पेंडर प्लस 100 मिलीयन एडिशन के साथ ओरिजनल कागजात, इंश्योरेंस कापी तथा बाइक पूरी एसेसरिज के साथ मिल रही है।
कैसे Purchase kre बाइक को
यदि आप भी बाइक खरीदना चाहते तो carandbike.com पर जाकर Get Seller details पर क्लिक करें। वहां से आपको तुरंत ही बाइक विक्रेता के नंबर मिल जाएंगे। आप उस नंबर पर बात करके बाइक की पूरी डिटेल्स ले सकते और बाइक खरीद सकते है।
सावधानी जरूरी: बाइक खरीदने वालो से अपील की जाती है कि आजकल मार्केट कुछ फर्जी वेवसाइट के माध्यम से बाइक सेल व परजेच के लिए आन लार्ईन डाल दी जाती है। ऐसे में पहले पूरी तरह जांच करने बाद ही खरीददारी करेंं. आजकल खरीददारी में धोखाधडी हो रही है। ऐेस मे फर्जी लोगो से जरूर सावधान रहे।