डॉ. भीम राव अम्बेडकर जयंती पर निकाली शोभा यात्रा, संघर्ष करो, संगठित रहो का दिलाया संकल्प

धारूहेडा: डॉ. भीम राव अम्बेडकर की 131 वें जन्मदिवस पर संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास सेवा समिति की ओर से शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा को कमेटी प्रधान सुन्दर लाल बुराड़िया ने रवाना किया। शोभा यात्रा बस स्टैण्ड से होते हुए शहीद भगतसिंह चौक से होती हुई बाबा साहब अम्बेडकर पार्क पर समाप्त हुई। पार्षद राजू शौर्या एवं मन्नू शौर्या द्वारा फूल माला अर्पण करते हुए समस्त कमेटी के पदाधिकारियों एवं वहां पर मौजूद सभी लोगो ने बाबा साहब जी के द्वारा बताए गए उपदेशो को शिक्षित बनों, सघर्ष करों, संगठित रहो का अपने जीवन में लागू करने का संकल्प दिलाया। इस मौके पर पार्षद ​अनिल कुमार, चाप सिंह, जीतन शौर्या, त्रिलोक चंद शौर्या, प्रशांत, मुकेश शौर्या, दयाराम, रामकुमार रविदासिया, एसपी हुड़िया, प्रवीण सारसर, निहाल रंगा व यशपाल शौर्या आदि मौजूद रहे।

आरडीएस स्कूल में मनाई बाब साहेब की जयंती

RDS dhr
धारूहेडा: आरडीएस स्कूल में जयंती मनाते हुए
धारूहेडा: यहां के आरडीएस पब्लिक स्कूल में डॉ. भीम राव अम्बेडकर की 131 वी जयंती हर्षोल्लास मनाई गई। चेयरमैन अमित कुमार व निदेशक सुरेंद्र सिंह ने प्रतिमा पर पुष्प अप्रित कर जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा​ कि बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आधुनिक भारतीय चिन्तकों में एक प्रतिनिधि नाम हैं। वे एक प्रख्यात अर्थशास्त्री, कानूनविद, राजनेता तथा समाज सुधारक थे। kharera अपने प्रगतिशील कृतित्व और रोशन व्यक्तित्व के कारण वे आज भी लाखों लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। भारत रत्न से सम्मानित डॉ. बी.आर. अम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल,1891 में मध्यप्रदेश के गांव महू में हुआ था। 14 अप्रैल को उनका जन्मदिवस अम्बेडकर जयंती के रूप में पूरी दुनिया में मनाया जाता है।