धारूहेडा: लंबे संघर्ष के बाद आखिरकार धारूहेडा की ऐनिमल वैलफेयर सोसायटी को पंचकूला गौ सेवा आयोग से पंजीकृत कर दिया गया है। पंजीकरण होने की खुशी में सोसायटी की ओर से धारूहेडा मे मिठाई बांटी तथा सोसायटी के मैंबरो को शुभकामनाएं दी।
वेलवेयर सोसायटी के प्रधान रोहित यादव ने बताया कि गौमाता के सहयोग से गौशाला पंजीकृत हो गई है। पंजीकृत होेने के बाद गौशाला में एक ओर लोगो का ज्यादा सहयोग मिलेगा वहीं दान देने वाले लोगो को आयकर विभाग से टैक्स मेें भी छुट मिलेगी। सोसायटी की ओर से बैठक आयोजित कर पंजीकृत होने पर बधाईयां दी।
प्रधान ने बताया कि हर महीने के अंतिम रविवार को बैठक आयोजित कर गौशाला में कार्य योजना के विचार विमर्श किया जाएगा। पंजीकृत होने पर मंगलराम, महेंद्र जांगिड, खडक पटवारी, लालाराम यादव, मानसिंह, शमशेर यादव, रामहेर यादव, डाक्टर संजय कुमार, हरिराम, रामफल शास्त्री व राजकुमार आदि को बधाईयां दी।