Rewari Zilla Parishad Result: चौंकाने वाले आए नतीजे, जानिए किस वार्ड में कितने मतो से हुई जीत

रेवाड़ी: जिला परिषद के 18 वार्ड व 7 खंडों में पंचायत समिति के सदस्य पद के लिए डाले गए मतों की गिनती सुबह 8 बजे से सेक्टर-18 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय व जैन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी हुई।

COUNTING REWARI 11zon
मतगणना के दौरान कई वार्ड में चौंकाने वाले नतीजे सामने आए। वार्ड 10 से सरोज मेहरा ने रिकार्ड तोड जीत की है। उसने सबसे ज्यादा अंतर से जीत दर्ज करवाई है। वही वार्ड 14 मनोज कुमार को महज 51 मतो से जीत दर्ज करवाई। जबकि बार बार इस वार्ड से सज्ज्न का नाम वायरल हो रहा था।

JIWAN TASKR

कोसली के पूर्व विधायक की पत्नी हारी: वार्ड नंबर-2 में पूर्व मंत्री बिक्रम ठेकेदार की पत्नी पूर्व जिला प्रमुख सुरेश देवी को शारदा यादव ने हरा दिया है। इस वार्ड में कुल 22 हजार 117 वोट पोल हुए। जिसमें सुरेश देवी को 5 हजार वोट 97 वोट मिले,

Haryana News: पुलिस की कस्टडी से फरार शराब तस्कर जीता, राव इंद्रजीत समर्थक हारे

जबकि शारदा को 6 हजार 35 वोट मिले। वहीं नीलम को 5 हजार 515 वोट मिले। शारदा ने 520 वोट से चुनाव जीत लिया। वहीं वार्ड नंबर एक से पूर्व उप जिला प्रमुख जगफूल यादव व पूर्व जिला प्रमुख शशिबाला भी चुनाव हार गई है।
Sports News: भारतीय फ्लाइंग बाल नेशनल चैंपियनशिप में हरियाण व दिल्ली की टीम पहुंची फाइनल में, 25 से 27 नवंबर को होगा मुकाबला

वार्ड विजेता जीत का अंतर
वार्ड 1 विनोद गोला 5535
वार्ड 2 शारदा वार्ड 520
नंबर 3 जीवन हितेषी उर्फ लाला 5001
वार्ड 4 नीरज 1587
वार्ड 5 बलजोर 3290

वार्ड 6 सुरेंद्र माड़िया 145
वार्ड 7 मीनाक्षी 1528
वार्ड 8 जयसिंह 1337
वार्ड 9 लक्ष्मी वार्ड 4997
वार्ड 10 सरोज मेहरा 8397
वार्ड 11 मनीराम 4164
वार्ड 12 सुनीता गढी 1392
वार्ड 13 निरंजन 1430
वार्ड 14 मनोज कुमार 51
वार्ड 15 रेखा देवी 4414
वार्ड 16 मीना कुमारी 1915
वार्ड 17 महेंद्र कुमार 1945
वार्ड 18 नीलम रायपुर 1199

मतगणना खंडवाइज हो रही है, जिसमें प्रत्येक खंड के लिए 8-8 टेबल लगाई गई, लेकिन रेवाड़ी के लिए 12 टेबल लगाई जाएगी। इसके साथ ही मतगणना के लिए 11 राउंड होंगे। इसके अलावा मतगणना के लिए 500 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक मतगणना टेबल पर दो कर्मचारी तैनात रहेंगे।

jila parishad

बता दें कि 12 नवंबर को संपन्न हुए 18 जिला परिषद के 133 व सात पंचायत समिति के 143 सदस्यों के लिए 628 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया था। उसके बाद से ही ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्ट्रांग रूम में बंद थी।

आज ड्राई-डे:
चुनावा के चलते रविवार, 27 नवंबर को होने वाली जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों की मतगणना को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने के उदेश्य से इस दिन ड्राई-डे है। इस दौरान हरियाणा शराब लाइसेंस नियम 1970 व हरियाणा आबकारी पॉलिसी 2022-23 के तहत शराब की दुकान, होटल, रेस्तरां, क्लब तथा अन्य संस्थान में शराब बेचने व परोसने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी।

यहां देखे काउटिंगग लाइव अपडेट

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने बताया कि रेवाड़ी जिला में रविवार, 27 नवंबर को होने वाली जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों की मतगणना के मद्देनजर हरियाणा निर्वाचन आयोग द्वारा म्हारी पंचायत पोर्टल http://prielections.nic.in पर मतगणना से संबंधित लाइव अपडेट उपलब्ध कराया जाएगा। कोई भी व्यक्ति अपने लैपटॉप, डेस्कटॉप या स्मार्ट फोन पर म्हारी पंचायत पोर्टल खोलकर मतगणना से संबंधित लाइव अपडेट देख सकते है।