Political News: सम्मान भत्ते को आय से जोड़कर किया भद्दा मजाक: अभय चौटाला

5100 रुपये प्रति पेंशन देने का वादा कर सत्ता हासिल की, अब पेंशन काट रही हरियाणा: ऐलनाबाद के विधायक और इनेलो के प्रधान महासचिव चौ. अभय चौटाला ने कहा कि बीजेपी सरकार ने बुजुर्गों के सम्मान भत्ते को उनकी आय से जोड़कर एक भद्दा मजाक किया है और उनके सम्मान को ठेस पहुंचाई है। चौधरी देवीलाल ने पेंशन के रूप में बुजुर्गों का सम्मान दिया था।राम रहीम बडा अपराधी नहीं, फरलो को लेकर हरियाणा सरकार ने दिया जबाव इनेलो पार्टी ने हमेशा आमजन की आवाज बुलंद करने का काम किया है। आज की गठबंधन सरकार रोज तुगलकी फरमान जारी करती है और फिर खुद ही उन्हें वापस ले लेती है। तुगलकी फरमानों से आमजन भारी परेशानियों के दौर से गुजर रहा है। तीन काले कृषि कानून व विकास शुल्क में बढ़ोतरी उसी फरमान का हिस्सा है। वह बृहस्पतिवार को बावल के आंबेडकर पार्क में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी भी मौजूद रहे और अध्यक्षता जिला प्रधान डा. राजपाल यादव ने की। Cyber crime: आर्मी चीफ के नाम पर रेवाडी के ट्रांसपोर्टर से 87 हजार की ठगी बीजेपी-जेजेपी सरकार 5100 रुपये प्रति माह पेंशन देने का वादा कर सत्ता में तो आ गई, लेकिन अब उनकी पेंशन को काट रही है। इनेलो पार्टी उनके इस मकसद को कभी पूरा नहीं होने देगी। जनता गठबंधन से परेशान हो चुकी है। वह दिन दूर नहीं जब प्रदेश में इनेलो की सरकार बनेगी और गरीब, मजदूर व कमरे वर्ग के हित में काम होंगे। उन्होंने कहा यूक्रेन में फंसे भारतीयों को देश वापस लाने की जिम्मेदारी सरकार को लेनी चाहिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने के लिए गांव-गांव पहुंचने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में करीब दो दर्जन युवाओं ने पार्टी की सदस्यता भी ली। Old Pension Scheme : पुरानी पेंशन योजना वापिस लाने वाला पहला राज्य बना राजस्थान ये रहे मोजूद: इस अवसर पर जिला प्रभारी एवं बीसी सेल के प्रदेश संयोजक नरेंद्र प्रजापति, एससी सेल के प्रधान महासचिव संपतराम डहनवाल, जिला संयोजक जगदीश प्रसाद डहीनवाल, महिला प्रधान कमला शर्मा, युवा प्रधान नीरज डहनवाल, किसान सेल संयोजक सुमेर सिंह, विनोद शर्मा, हीरालाल सैनी, शहरी प्रधान बावल उर्मित ठक्कर, वरुण गांधी, सतपाल यादव, एडवोकेट, पूर्व पार्षद विनय जेलदार, कुलदीप यादव, सवाचंद नंबरदार, सुरेंद्र सिंह, प्रदेश प्रवक्ता रजवंत डहीनवाल सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। ——— नपा चुनाव के लिए तैयार रहें कार्यकर्ता अभय चौटाला ने इसके पश्चात पार्टी पदाधिकारियों के साथ भी बैठक की। इस बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं को भी निर्देश दिए कि वह अप्रैल में होने वाले नगर पालिका चुनाव को लेकर भी तैयारी शुरू कर दें। हर वार्ड में कार्यकर्ताओं को तैयार किया जाए। संकेत यह भी है कि इस बार प्रधान पद पर इनेलो भी अपना प्रत्याशी उतार सकती है।