मतदाता दिवस पर रेवाडी में पुलिसकर्मियों को दिलाई शपथ

रेवाडी: मतदाता दिवस पर पुलिस कार्यालय और थानों में पुलिसकर्मियों को मतदान की शपथ दिलाई गई। थानाध्यक्षों ने पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई। जिला सचिवालय में पुलिस उप अधीक्षक मुख्यालय हंसराज ने पुलिस कर्मचारियों को मतदान की शपथ दिलाई।

यूपी से जुडे है तेल चोर गिरोह के तार, धारूहेडा सीआइए ने दी दबीश

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पुलिस कार्यालयों और थानों में अधिकारियों और सिपाहियों ने निष्पक्ष और राष्ट्रहित में मतदान करने की शपथ ली। डीएसपी मुख्यालय हंसराज ने सभी पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय मताधिकार दिवस की शपथ दिलाई। सब ने संकल्प लिया कि राष्ट्रहित में मतदान प्रक्रिया को सभी लोग सजगता के साथ बिना जाति-धर्म और बिना किसी द्वेष की भावना से संपन्न कराएंगे। पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Voter Awareness Day: प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि मतदाताओं को वोट के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए हर साल राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इस साल चुनाव से ठीक पहले 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता मनाया जा रहा है। देश में 18 साल की उम्र के हो चुके युवाओं को पहली बार मतदान करने का मौका मिले, इसके लिए निर्वाचन आयोग मतदाता दिवस के दिन उनकी पहचान कर ऐसे युवाओं को पहचान पत्र सौंप कर वोट देने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।