धारूहेडा: यूरो इंटरनेशनल स्कूल में 23 जनवरी को होने वाला स्कोलरशीप टेस्ट कोरोना संक्रमण के चलते स्थगित कर दिया गया है। प्राचार्या मीनू दूबे ने बताया कि जिस समय यह स्कोलरशीप टेस्ट करवाने की घोषणा हुई थी, कोरोना का संक्रमण नहीं था। अभी टेस्ट को स्थगित कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण स्माप्त पर आगे स्कोलरशीप टेस्ट करवाया जाएगा।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।













