डीसी ने दिए निर्देश, समारोह में कोविड प्रोटोकॉल की पालना की जाए सुनिश्चित
रेवाड़ी, 19 जनवरी।राव तुलाराम स्टेडियम में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा बतौर मुख्य अतिथि राष्टï्रीय ध्वज फहराएंगी और परेड की सलामी लेंगी।
Crime: पुलिस कर्मी के घर में सेंघ लगाने वाला काबू, दो दिन रिमांड पर
डीसी यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग आपसी तालमेल से कार्य करते हुए समारोह का सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि समारोह में कोविड प्रोटोकॉल व गाइडलाइन की विशेष रूप से पालना सुनिश्चित करते हुए मास्क, सेनेटाइज, दो गज की दूरी की सख्ती से पालना की जाए। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार इस बार स्वतंत्रता सेनानियों व युद्घ वीरांगनाओं को उनके घर पर ही सम्मानित किया जाएगा।
गणतंंत्र दिवस में दिखेगी भारतीय संस्कृति और विरासत की झलक :
डीसी ने कहा कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में प्रस्तुत किए जाने वाले देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दर्शकों को भारतीय संस्कृति और विरासत की झलक देखने को मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जाने वाली झांकियां आकर्षण का केन्द्र बिन्दु रहेंगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों की फुल ड्रैस रिहर्सल 24 जनवरी को आयोजित की जाएगी।