धारूहेडा: कोरोना की आड में वाहनों के स्पेयर पार्टस बनाने वाले ओटोफिट कपनी के स्थाई व अस्थाई कर्मचारियों ने मंगलवार को प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं कर्मियो ने बहाली की मांग को लेकर उपायुक्त के नाम श्रम विभाग को ज्ञापन भी सौंपा। इस मौके पर कर्मचारियो ने प्रबंधक के मनमर्जी रैवये के विरोध में रोष जताते हुए जूलुस भी निकाला।
प्रधान अमरदीप ने बताया कि कंपनी टूव्हीलर व फोर व्हीलर के स्पेयर पार्टस बनाती है। कंपनी में 81 स्थाई तथा 73 अस्थाई कर्मचारी कार्यरत है। कंपनी ने 5 जनवरी को सभी कर्मचारियो का टरमिनेट करते हुए उनके खाते मे राशि भेजने का संदेश भेज दिया गया हैं। सूचना पाकर सुबह जब कर्मचारी गेट पर पहुंचे तो गेट पर ताला लगा हुआ था। इस मौके पर यूनियन सदस्य नंदकिशोर, नरेश, लक्ष्मीकांत, धर्मबीर, सुरेश व सुरेंद्र ने विरोध प्रदर्शन किया श्रमिको डीसी के नाम श्रम विभाग को ज्ञापन देकर कर्मचारियो को बहाली की मांग की।
Punjab Election 2022: भगवंत मान आखिर कैसे बना केजरीवाल के लिए मान
उत्पादन कम के चलते की है छटनी: कंपनी में एक सेक्शन को बंद किया गया है। इस बाबत पहले ही कर्मचारियो को लिखित आदेश दिया हुआ है। कंपनी में उत्पादन जारी रहेगा तथा उत्पादन के हिसाब से कर्मचारियो की छटनी की गई हैं। कर्मचारियो के खाते मे राशि भी डाल दी गई है।
बीबी शर्मा, एचआर प्रभारी ओटोफिट धारूहेडा
Crime: अवैध हथियारों की तस्करी : एक सप्ताह में 16 बदमाश हथियारों के साथ काबू