मांगो को लेकर 42 वे दिन धरना प्रदर्शन जारी
रेवाड़ी:आगनवाड़ी कर्मियो का आंदोलन 42 वे दिन भी नेता जी सुभाष चन्द्र बोस पार्क में जारी रहा । आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन सम्बन्धित केंद्रीय श्रमिक संगठन ए आई यू टी यू सी की जिला प्रधान तारादेवी ने अध्यक्षता की।संचालन सचिव कृष्णा यादव ने किया ।
Murder : डिलीवरी ब्वॉय के मोबाइल की ट्रैसिंग पर टीकी जांच, लूटपाट के लिए की थी हत्या
हरियाणा सरकार के पूर्व वित्त मंत्री ,कांग्रेस नेता कप्तान अजय सिंह धरने पर आए और कहा की मैं चिरंजी राव की तरफ से ज्ञापन लेने आया हूं और आपकी आवाज कांग्रेस ऊपर तक उठाएगी व जय किसान आंदोलन के संस्थापक योगेंद्र यादव ने धरना स्थल पर आकर आगनवाड़ी कर्मियो के आंदोलन का समर्थन किया और सरकार के उदासीन रवैया की घोर निन्दा की ।
यादव ने कहा की सयुक्त किसान मोर्चा प्रदेश की आगनवाड़ी आंदोलन को अपना समर्थन दे चुका है। ए आई यू टी यू सी के राज्य अध्यक्ष कॉमरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट ने कहा की आगनवाड़ी कर्मियो का आंदोलन हर रोज मजबूत होता जा रहा है। ठिठुरती सर्दी में बैठी आगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका को सामाजिक संगठनों का समर्थन मिलता जा रहा है ।
कॉमरेड सिंह ने कहा की अगर सरकार ने 26 जनवरी तक समाधान नहीं किया तो 31 जनवरी को जिला के किसान मजदूर ,सामाजिक संगठनों की जन पंचायत आगनवाड़ी कर्मियो के समर्थन में नेता जी पार्क में बुलाई जाएगी।समाज की बहन बेटियों के साथ किसी भी सूरत में अन्याय सहन नही होंगा।आगनवाड़ी अकेली नहीं है,यह हमारे घर की बहन , बेटी ,बहु है । धरने को बिंदु ,सुमित्रा,शीला ,संतोष मुकेश सीता इत्यादि ने संबोधित किया