Haryana news: पंतजलि के नाम पर बेच रहा था नकदी घी, कॉपी राइट के तहत केस दर्ज

नारनौल: हरियाणा में पतंजलि कंपनी के नाम पर नकली गाय का देशी घी धडल्ले से बेचा जा रहा है। अभी हाल मे नारनौल मे एक मामला ही मिला है जहां पर नकली घी बेचा जा रहा था। पतंजलि कंपनी के कर्मचारी ने होलसेलर फर्म के खिलाफ नारनौल शहर थाना में कॉपी राइट के तहत केस दर्ज कराया है। सिटी पुलिस ने आरोपी मुकेश कुमार के खिलाफ कॉपी राइट अधिनियम-1957 (संशोधन अधिनियम-2012) की धारा 63, 64, 65 के अलावा आईपीसी 420, 482, 483, 485, 486 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
EPFO: PF खाते से निकाले सिर्फ 1 घंटे में पैसे करे बैंक में ट्रासंफार्मर ,देखें पूरी विधि
शिकायत पर हुई कार्रवाई: पुलिस के अनुसार, मयंक बहुगुणा ने नारनौल सिटी पुलिस को दर्ज कराई शिकायत में बताया कि वह पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क हरिद्वार में कार्यरत है एवं पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के द्वारा उसे अधिकृत किया गया है। उनकी कंपनी खाद्य एवं अन्य पदार्थों का निर्माण और विपणन करती है। जिसमें पंतजलि गाय घी भी शामिल है। उनकी कंपनी के पास ट्रेडमार्क एवं कॉपी राइट का रजिस्ट्रेशन भी है।
Rewari news: जल जीवन मिशन के तहत रेवाड़ी में कार्यशाला का आयोजन 10 से
मयंक बहुगुणा ने बताया कि उनकी कंपनी को कुछ दिन पहले पता चला था कि नारनौल शहर का एक होलसेलर बेहद कम रेट में पतंजलि गाय का घी बेच रहा है। उसके बाद कंपनी ने उस होलसेलर पर निगरानी की और जब कंपनी ने उस सामान को चेक किया तो यह पता चला कि वह सामान नकली है।
चीन ने बनाया सूरज, दावा असली से कई गुना शक्तिशाली, देखें क्या है इसमे खास
जांच करने पर पता चला कि होलसेलर की फर्म एसवीएपी ग्रीन एनर्जी है जिसे मुकेश कुमार संचालित करता है। यह फर्म नारनौल शहर के निजामपुर रोड पर है। शिकायत में कहा गया है कि नकली पतंजलि गाय घी के डिब्बे जाली है, जोकि कंपनी के द्वारा तैयार नहीं किए गए है। इसके पीछे जो भी लोग मिले हुए है, उनकी भी जांच की जाए। सिटी पुलिस ने जांच के बाद होलसेलर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। सिटी पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को जांच में शामिल किया जाएगा। अगर जांच में शामिल नहीं हुए तो गिरफ्तार किया जाएगा।