Dharuhra News: रैली निकालकर दुकानदारो को सफाई के लिए किया जागरूक

धारूहेडा: अपना समाज संगठन व नगरपालिका की ओर से स्वच्छता अभियान के चलते गुरुवार को जागरूकता रैली निकालकर दुकानदारो को सफाई के लिए जागरूक किया।  संगठन के प्रधान व नपा के ब्रांड एंबेडसर रोहताश ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं, जिन्हें शुरू से ही स्वच्छता के प्रति जागरूक करना चाहिए।

Haryana news गृहमंत्री विज पहुंचे थाना शाहाबाद थाना, लंबित मिली श्किायतें, तुरंत प्रभाव से SHO सहित तीन को किया सस्पेंड

उन्होंने दुकानदारो से अपील की वे कूडे को निधारित डस्टबिन मे रहे तथा सफाई करने आए कर्मचारियो को दे, ताकि सफाई व्यवस्थ बनी रहे। उन्होंने कहा कि 2022 में स्वच्छता सर्वेक्षण होने जा रहा है, जिसमें सभी को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। सफाई निरीक्षक रवि तंवर ने आमजन को मोबाइल एप के जरिए जानकारी दी।

Haryana Covid update: कोरोना के 2476 व ओमिक्रोन के मिले 36 केस

नपा सचिव अनिल कुमार ने कहा अगर कूडे उठान को लेकर समस्या है तो हमें मोबाइल पर सूचित करे तुरंत समाधान करवाया जाएगा। इस मौके पर सफाई कर्मचारी यूनियन के पूर्व प्रधान अनिल कमार, आरके सागर, जसंवत, संतलाल, आरके बलवारिया, राजबीर, तेजसिंह, अनिल, प्रवीन, हरिश, जितेंद्र, सतपाल आदि  मौजूद रहे।

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan