धारूहेडा: स्थानीय पुलिस ने गांव निवासी एक व्यक्ति पर पत्थर मारकर सिर फोडने तथा विरोध करने पर जान से मारन की धमकी देने का अरोप लगाया है। थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में मालपुरा निवासी सोमबीर ने बताया कि वह हीरो चौक पर समोसे लेने आया था।
वहीं दुकान पर खडे मालपुरा निवासी हीरालाल ने उसे गाली देना शुरू कर दिया। जैस ही उसने विरोध किया तोे उसके सिर मे पत्थर मारा। पत्थर लगने से वह घायल हो गया तथा लहुलुहान होकर वही गिर गया।
सूचना पाकर उसके जीजा शिवचरण मौक पर पहुंचे तथा उसे धारूहेडा पीएचसी में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने आरोपित हीरालाल के खिलाफ मारपीट करने व जान से मारन की धमकी देने के आरोप मे मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं
















