बुआ कहकर बुलाया, बाइक पर बैठने को कहा, मना किया तो छीन लिए जेवर
रेवाड़ी: बदमाशों को पुलिस को बिल्कुल भी भय नहीं है। बाइकर्स गिरोह सरेआम गांव खेड़ी डालूसिंह के पास एक महिला से जेवरात छीन ले गए।
पुलिस ने किए पुख्ता प्रबंध: 31 दिसंबर की रात को हुडदंग करने वालो की खैर नहीं
बावल पुलिस के अनुसार, जयपुर जिले काटपूतली थाना एरिया में पड़ने वाले रेला की ढाणी राजनौता निवासी ओमवती उर्फ गोमबाई गुरुवार को अपने पीहर रेवाड़ी के गांव खेड़ी डालूसिंह आ रही थी। बावल में बस से उतरने के बाद वह ऑटो में सवार होकर गांव के पास पहुंच गई। उसके बाद पैदल-पैदल अपने घर की तरफ जा रही थी। तभी रास्ते में नहर के पास दो अलग-अलग बाइकों पर दो लड़के खड़े हुए थे। नहर क्रॉस करने के बाद बाइक सवार एक लड़का तो बॉर्डर की तरफ चला गया, जबकि दूसरा युवक बाइक लेकर उसके पास पहुंचा और बोला कि ताई बाइक पर बैठ जा मैं छोड़ दूंगा।
दिल्ली में कोरोना ब्लास्ट: कोविड के केस हुए 1313, मची अफरा तफरी, नए साल का जश्न हुआ फीका
इतना सुनते ही ओमवती को शक हो गया। उसने कहा कि वह ताई नहीं बुआ लगती है। शातिर बदमाश ने भी तुरंत कहा कि हां बुआ में आपको जानता हूं। घर छोड़ दूंगा बाइक पर बैठ जाओ, लेकिन ओमवती उसकी बाइक पर नहीं बैठी और पैदल-पैदल ही चलती रही। बाद में वह युवक रास्ते में ही रूक गया और फिर पीछे से आकर ओमवती का गला दबा दिया तथा सबसे पहले उसके कानों में पहने हुए सोने के दोनों टोपस, सोने का लॉकेट व सोने की नोज पीन तोड़ ली। उसके बाद ओमवती को धक्का देकर बदमाश बाइक लेकर फरार हो गया।
किसी राहगिर की मदद से ओमवती अपने घर पहुंची और फिर अपने भाई बजरंग को वारदात की जानकारी दी। बजरंग उसको लेकर तुरंत बावल थाना पहुंचा और पुलिस को शिकायत दी। बावल थाना पुलिस ने ओमवती की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवार बदमाश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश का सुराग नहीं लग पाया है।