धारूहेड़ा: ऋषि वर्ल्ड स्कूल में सोमवार को एक दिवसीय निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में डा. नितिन ठक्कर, शिवोन कोहली और गुरप्रीत सिंह ने बच्चों की आंखों और दांतों की जांच की।
इसके अलावा डा. नितिन ठक्कर ने बच्चों की दांतों की सड़न और कैविटी की समस्या को देखते हुए विस्तार से जानकारी दी तथा बच्चों को सुबह-शाम ब्रश करने की सलाह दी। इस शिविर में स्कूल की प्रधानाचार्या डा. बबीता वर्मा, समन्वयक कृष्णा रावत, नीतू झा, रेखा गुप्ता आदि मौजूद रहे।
रोडवेज कर्मियों ने कराई स्वास्थ्य जांच
रेवाड़ी: रोडवेज कर्मचारियों के लिए निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शैलेश अस्पताल की ओर से आयोजित शिविर में कर्मचारियों की जांच करने के साथ ही उनको दवा भी निश्शुल्क दी गई।
डा. कुलदीप आर्य और उनकी टीम द्वारा 200 से अधिक कर्मचारियों की निश्शुल्क जांच की। कर्मचारी नेता बीर सिंह गुर्जर ने कहा कि समय-समय पर शिविर आयोजित होते रहने आवश्यक हैं ताकि अगर शरीर में कोई दिक्कत हो तो पता चल सके। शिविर के लिए रोडवेज से यशपाल, प्रवीन, पवन कुमार, धर्मेंद्र ने पूर्व रोडवेज निरीक्षक विक्रम यादव और डा. कुलदीप यादव का आभार व्यक्त किया।