गणित विषय की जागरूकता को लेकर कार्यशाला आयोजित

धारूहेडा: आज के इस जगत में कार्यशालाएँ बहुत महत्वपूर्ण हैं। अपने शिक्षकों के ज्ञान को सही दिशा देने के लिए यूरो इंटरनेशनल स्कूल समय-समय पर विद्यालय में कार्यशालाएँ आयोजित करता रहता है। इसी ओर एक कदम बढ़ाते हुए यूरो के अकादमिक निदेशक डॉ.राजेन्द्र ने एक कार्यशाला आयोजित करवाई जिसका विषय सामान्य गणित था। गणित के तर्कपूर्ण प्रश्नों को किस प्रकार आसान तकनीक व दिलचस्प तरीके से हल किया जा सकता हैं

Fire: डाइकिन एयरकण्डीशनिंग कम्पनी के गोदाम में लगी आग, करोड़ों रुपयों का नुकसान

यह जानकारी कार्यशाला के माध्यम से दी गई। शिक्षकों के कौशल को और निखारने के लिए यह कार्यशाला माध्यम बनी। इसमे यह समझाया गाया कि गणित के सवालों के हल मिनटों में व रोचक तरीके से कैसे निकलते हैं। इसमे शिक्षकों ने अनुभव किया कि ये तरीके बहुत कारगर हैं। इस कार्यशाला में यूरो धारूहेड़ा, रेवाड़ी, कनीना व भिवाड़ी के गणित संकाय के शिक्षकों ने भाग लिया। यूरो स्कूल के चेयरमैन सत्यवीर यादव व प्रधानाचार्या मीनू दुबे ने कार्यशाला को प्रोत्साहन दिया व चेयरमैन सर ने आगे भी ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन होता रहेगा ऐसा आश्वासन दिया।