धारूहेडा: स्थानीय पुलिस ने हाईवे पर गोरक्षक के सहयोग से वध के लिए जा रही एक ट्रक से 25 भैस, दो झोटे को मुक्त करवाते हुए दो आरोपितों को काबू किया हैं आरापितो की पहचान मेवात के घासेडा निवासी शाहिद व जाहिद के रूप मे हुई है। थाना कसौला को PREVENTION OF WEMEN AND CHILD AND ANIMAL BIRD HARSHMENT FOUNDATION के सदस्य व गुरावडा निवासी प्रकाश् ने सूचना दी कि जयुपर से एक कैंटर में पशुओ का लादकर दिल्ली ले जाया जा रहा है।
पुलिस ने हाईवे पर नाकाबंदी कर वाहनों को जांच की तो रात को एक कैंटर जयपुर से आती दिखाई दी। टीम ने जब केंटर को रूकवाक कर जाचं की तो उसमें 25 भैंस, दो झोटे लदी हुई थी।
पुलिस ने बताया कि तस्करो ने बेरहमी से पशुओं को लादा हुआ था। पशुओं के मुंह और पैर बाधे हुए थे। टीम ने केंटर मे सवार दोनो आरोपितो का गिरफतार कर लिया है। टीम ने केंटर को कब्जे में लेकर पशुओ को नंदीशाला भिजवा दिया है। दोनो आरोपितो के खिलाफ पशु कूरूता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।