धारूहेडा: पशुपालन विभाग धारूहेडा की ओर से पशुओं को होने वाली मुंह-खुर रोग के बचाव के लिए टीकाकरण अभियान सोमवार को समाप्त हो गया है। टीम ने धारूहेडा में 6321 पशुओं को टीकाकरण किया। पशुपालन विभाग धारूहेडा के प्रभारी डा धर्मपाल पूनियां ने बताया कि प्रदेश सरकार पशु धन को बढ़ावा देने एवं संरक्षण पर विशेष ध्यान दे रही है। सरकार के दिशा- निर्देशों के तहत पशु पालन विभाग द्वारा छह दिसंबर तक धारूहेडा में टीकाकरण चलाया गया। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में अपने पशुओं को रोगों से बचाने के लिए पशुपालकों को विशेष ध्यान देना चाहिए। मौजूदा मौसम में पशुओं को मुंह-खुर रोग होने की संभावना हो जाती है। टीम की ओर दो महीने लगातार अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि अगर कोई पशुपालक किसी कारण से अपने पशुओ को टीका नहीं लग सका तो वह पशु चिक्त्सिालय में 15 दिसंबर तक टीका लगवा सकता है।