नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है. रविवार को ओमिक्रॉन वेरिएंट के 17 और नए केस मिले हैं. इनमें सबसे ज्यादा जयपुर में 9 मामले सामने आए और दिल्ली में इस वेरिएंट का पहला केस दर्ज हुआ है. वहीं महाराष्ट्र में 7 और नए केस देखने को मिले हैं. इस बीच ओमिक्रॉन वेरिएंट की बढ़ती दहशत के बीच अमेरिका और ब्रिटेन ने विदेशों से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड-19 टेस्टिंग (Covid-19 Test) नियम सख्त करते हुए इस सूची में भारत को भी डाल दिया है.
जयपुर में ओमिक्रॉन के 9 मामले
राजस्थान की राजधानी जयपुर में रविवार को एक ही परिवार में ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित 9 लोग मिले हैं. इस फैमिली की ट्रैवल हिस्ट्री साउथ अफ्रीका से संबंधित है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है. संक्रमित पाए गए लोगों में से 4 लोग दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे. अन्य 5 इनके संपर्क में थे. सभी का इलाज जारी है. सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है.
महाराष्ट्र में 7 और नए मामले:
महाराष्ट्र के पुणे जिले में कोविड-19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट के 7 नए मामलों की पहचान हुई है. इससे पहले कल्याण-डोंबिवली का एक शख्स जो साउथ अफ्रीका से लौटा था वह ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाया गया था. इसके साथ ही राज्य में इस वेरिएंट से संक्रमित कुल लोगों की संख्या 8 हो गई है.
महाराष्ट्र में स्क्रीनिंग सख्त हुई:
ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच राज्य में हेल्थ विभाग ने चौकसी बढ़ा दी है. विदेशों से मुंबई, पुणे और नागपुर एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों पर 1 दिसंबर से कड़ी नजर रखी जा रही है. पिछले 5 दिनों में कुल 28,221 इंटरनेशनल पैसेंजर्स का सर्वे किया गया. इनमें से 4901 यात्री अति जोखिम श्रेणी वाले देशों से हैं. वहीं 5444 पैसेंजर्स का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया है. इनमें 543 यात्री अन्य देशों से जबकि 4901 पैसेंजर्स अति जोखिम वाले देशों से हैं. इनमें से 9 यात्रियों के सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं.