रेवाडी: हाईवे नं-71 पर लिसाना गांव के निकट एक कैंटर ने खेत से ईंधन लेकर लौट रही तीन महिलाओं को कुचल दिया। दुर्घटना के बाद टैंकर भी अनियंत्रित होकर कैंटर डिवाइडर से टकराकर पलट गया जिसमें चालक के अलावा पैदल एक महिला की मौत हो गई।
सदर थाना पुलिस ने बताया कि गांव बीकानेर निवासी सत्यनारायण की 35 वर्षीय पत्नी मधु, इन्हीं के परिवार की कांता और बीरमती गुरुवार की देर शाम को अपने खेतों से चारा और ईंधन लेकर घर की तरफ जा रही थी। गांव की तरफ जाते समय जब दोनों जब नयागांव कट से होते हुए बीकानेर की तरफ चलने लगी।
इसी दौरान एनएच-48 की तरफ से आ रहे एक कैंटर के चालक ने तीनों को टक्कर मारकर कुचल दिया। इसके बाद कैंटर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। हादसे में पैदल चल रही महिलाओं के साथ कैंटर का चालक भी घायल हो गया। घटना के बाद समीप स्थित होटल से कर्मचारी और अन्य लोग मौके की तरफ दौड़े और घायलों को संभाला।
इसी बीच वहां होटल पर सत्यनारायण का भतीजा चेतन भी मौजूद था। घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने तीन महिलाओं को ट्रामा सेंटर में पहुंचाया। वहीं सूचना के बाद पहुंची एंबुलेंस भी घायल हुए चालक को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में पहुंची। यहां पर पचार के दौरान मधु की मौत हो गई।
वहीं चालक ने भी कुछ समय बाद उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घायल बीरमती की हालत गंभीर होने पर उसे रोहतक पीजीआईएमएस के लिए रेफर कर दिया गया और कांता उपचाराधीन है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने सत्यनारायण के भतीजे चेतन की शिकायत पर अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।