हरियाणा। सुनील चौहान। सीएम मनोहर लाल शुक्रवार को बावल की सब्जी मंडी में आयोजित होने वाली विकास रैली को संबोधित करेंगे। वर्ष 2015 के बाद अब क्षेत्र में 6 साल बाद ऐसी रैली आयोजित होने जा रही है। सीएम करीब 11 बजे चंडीगढ़ से हेलीकॉप्टर में रवाना होंगे तथा बावल के हरियाणा कृषि विवि के बावल रीजनल सेंटर में उतरेंगे। कैबिनेट मंत्री डॉ. बनवारी लाल के संयोजन में होने वाली रैली में सीएम के साथ केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी शिरकत करेंगे। इस दौरान 5 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और 14 का शिलान्यास किया जाएगा।
हालांकि प्रशासन द्वारा पहली तैयार की गई सूची में कुछ कांट छांट भी हुई है। इनमें कोसली सब डिपो एवं वर्कशॉप भी शामिल है, जिसका उद्घाटन होना था, मगर भाकली के ग्रामीणों द्वारा नामकरण पर आपत्ति जताए जाने के बाद इसे सूची से हटा दिया गया है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में शुक्रवार को बावल में आयोजित विकास रैली में जिला रेवाड़ी वासियों को करोड़ों रुपए की लागत से तैयार योजनाओं का उद्घाटन व विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास कर तोहफा देगें। यह जानकारी हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने दी।
सहकारिता मंत्री एवं विकास रैली के संयोजक डॉ. बनवारी लाल ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल बावल में आयोजित विकास रैली में राव बिरेन्द्र सिंह इंजीनियरिंग कालेज जैनाबाद में कैंटीन ब्लॉक, गांव रामपुरा व गांव बास बिटौडी में 33केवी सब स्टेशन, बावल रेलवे स्टेशन रोड़ पर रेलवे ओवर ब्रिज व सीसीएस एचएयू कृषि कालेज बावल स्थित ब्वायज होस्टल की विकास योजनाओं का उद्घाटन कर जिले की जनता को समर्पित करेगें।
डा. बनवारी लाल ने बताया कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री भडंगी राजगढ़ से धारण फिरनी, नंदरामपुरबांस-जड़थल से नंदरामपुरबास गढ़ी, राजगढ़ से कुतीना राजस्थान बोर्डर, काठूवास से बोलनी, रेवाड़ी कोटकासिम रोड़ से लौधाना तथा खेड़ी मोतला वाटर वर्क्स से लोक निर्माण रोड़ तक गढ़ी से बग्थला सडक़ निर्माण कार्य, करावरा मानकपुर से नूरपुर, नांगल कुमरोधा से मोतला कलां व शादीपुर से जखाला की ढाणी तक सडक़ मार्ग का शिलान्यास करेंगे। इसके अतिरिक्त राजकीय महिला महाविद्यालय बावल के नए भवन का निर्माण, रेवाड़ी-शाहजांहपुर रोड का चौडीकरण, लेवल क्रासिंग 61 रेवाड़ी-अलवर-जयपुर रेलवे लाइन क्रासिंग पर चार मार्गीय रेलवे ओवर ब्रिज तथा गांव रामपुरा में वेयरहाउस कॉम्पलैक्स व ऑयल मिल विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेगें।