मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

SHO Suspend: बहरोड के थानाधिकारी निंलबित, जानिए क्यों गिरी गाज

On: November 19, 2021 3:23 PM
Follow Us:

अलवर: सुनील चौहान। भिवाडी जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने शुक्रवार देर शाम को बहरोड़ थानाधिकारी प्रेम प्रकाश को गलत सूचना देने के आरोप में निलंबित कर दिया है। पूरे मामले की जांच एसआईटी को सौंपी है। एसपी के लिखित आदेश के अनुसार जैनपुरबास में 4 दिन पहले हुई फायरिंग की मामले की जांच एसआईटी करेगी। थानाधिकारी की विभागीय जांच भिवाड़ी एएसपी अरुण माच्या का दी है। एसपी ने निलबंन के दौरान थानाधिकारी प्रेम प्रकाश का मुख्यालय भिवाड़ी किया है। थानाधिकारी पर 4 दिन पहले गांव जैनपुरबास में हुई दिन-दहाड़े फायरिंग की घटना में शामिल आरोपियों के बारे में गलत फिड़िंग देने और वारदात में कम लोगों को शामिल दिखाने के गंभीर आरोप हैं। इस मामले में विभागीय जांच शुरू कर दी है।
क्याथा पूरा मामला:
दरअसल,16 नवंबर को पहाड़ी गांव में हिस्ट्रीशीटर विक्रम उर्फ लादेन के घर पर सवामणी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे बोलेरो में सवार युवकों पर जैनपुरबास गांव में बदमाशों ने फायरिंग की थी। जिसमें एक युवक की गर्दन में गोली लगी थी। जिससे वह घायल हो गया था। घटना के दूसरे दिन मुख्य आरोपी जैनपुरवास निवासी रामफल गुर्जर पुत्र रामसिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया गया। पीड़ित नितिन ने पुलिस को बताया कि उस पर गांव जैनपुरबास निवासी रामफल गुर्जर ने अपने 5-6 साथियों के साथ करीब पांच राउंड गोलियां चलाई। लेकिन थानाधिकारी ने एसपी को जानकारी देते हुए वारदात में कम लोग बताए थे। जिसकी गोपनीय जांच करवाई गई तो मामला सही पाया गया। एसपी ने मामले में लापरवाही देखते हुए गंभीरता से लिया और थानाधिकारी प्रेम प्रकाश को निलंबित कर दिया। वहीं एसआईटी के गठन में नीमराना एएसपी, नीमराना डीएसपी तथा डीएसटी डीएसटी प्रभारी को शामिल किया गया है।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now