धारूहेडा: सुनील चौहान। खरखडा स्थित राजकीय महाविद्यालय में नेहरू युवा केंद्र संगठन के तत्वाधान में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास सबका प्रयास विषय को लेकर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 50 से अधिक विद्यार्थियो ने भाग लिया। कार्यकारी प्राचार्य दयावती ने प्रतियोगिता के शुभारंभ पर कहा कि शिक्षा के साथ इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने से विद्यार्थियों का विकास होता है। उन्होंने विद्यार्थियों को इस तरह की प्रतियोगिता में ज्यादा से जयादा भाग लेने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता में प्रियांशी प्रथम, आयुष जोशी द्धितिए व लक्की तृतीय स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका मान्या, राजश्री व सरिता ने निभाई। मंच संचालन ज्योति गुप्ता ने किया। प्रोफेसर दीपक कुमार ने विद्यार्थियों का जल सरंक्षण की शपथ दिलाई। इस मौके पर स्कूल स्टाफ ने विजेता विद्यार्थियों को बंधाईया दी।