धारुहेड़ा: सुनील चौहान। स्थानीय नपा कार्यालय मे नपा सचिव की अगुवाई में बैठक आयोजित की गईं। बैठक ऑनलाइन स्वच्छ हरियाणा ऐप में आने वाली समस्याओ के निवारण करने के लिए एक स्पेशल रेपिड टास्क फोर्स का गठन किया गया। शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निर्देशानुसार नगर पालिका धारूहेड़ा द्वारा शहरी क्षेत्र में सफाई इत्यादि की शिकायत जो भी ऑनलाइन स्वच्छ हरियाणा ऐप के माध्यम से प्राप्त होती है। गठित टीम की मीटिंग बुला कर उनको आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए कि जो भी शिकायतें ऑनलाइन शिकायत ऐप के माध्यम से प्राप्त होती है । उनका समय पर निवारण करें इसके अलावा नगर पालिका द्वारा एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया है जिसके अंतर्गत कोई भी शहरवासी अपनी शिकायत टोल फ्री पर कॉल करके कार्यालय समय में अपनी शिकायत 18001801966 पर दर्ज करवा सकता। सचिव ने आदेश दिए कि अगर शिकायतों का निवारण समय पर नही हुआ तो नपा की ओर से निवारण कमेटी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। नगर पालिका की ओर से बाजार में मुनादी भी कराई गई कि लोग अपनी शिकायतें तुरंत विभाग को बताएं ताकि समाधान किया जा सके।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।
















