छठ पर्व: घाट बनाने में जुटे ब्रतधारी

धारूहेडा: सुनील चौहान। आगामी 10 नवंबर को मनाए जाने वाले छठ पर्व को लेकर पूर्वांचल समाज के लोग अभी से तैयारियों में जुट गए हैं। धारूहेडा पूजा छठ सेवा समिति की संतोष कालोनी में समिति के प्रधान हरिनारायाण प्रजापति की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। कोरोना संक्रमण के चलते घाट पर भीड नहीं करने व शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए ब्रत धारियों को जागरूक किया जाए। उन्होंने बताया कि 10 नवंबर को अस्त होते सूर्य तथा 11 नवंबर को उदय काल के सूर्य के साथ ही व्रत का समापन होगा। शनिवार को पार्षद मनीषा सैनी के सहयोग से संतोष कालोनी में घाट की खुदाई की गई। इस मौके पर वार्ड 16 की पार्षद मनीषा सैनी, राकेश सैनी, मनेाज, अर्जुन, मुन्नालाल, भूपेंद्र, अशोक, संतोष, विद्यासिंह, विनोद कुुमार, सुरेंद्र, आशिशराज, सोनू, मंगल, राजेंद्र सिंह व सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan