मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Eye camp: भारत विकास परिषद ने लगवाया धारूहेडा में निशुल्क नेत्र जांच शिविर

On: October 31, 2021 3:53 PM
Follow Us:

धारूहेडाः सुनील चौहान। यहां के सेक्टर चार में दीनदयाल गेट के निकट रिती आई केयर अस्पताल रेवाडी व भारतविकास परिषद धारूहेडा के सहयोग से रविवार को निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। शिविर में 1220 मरीजों ने जांच करवाई। शिविर का शुभांरभ भारत विकास परिषद के अध्यक्ष राजबीर सिंह यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि पिछले माह परिषद की बैठक में साल पर किए जाने वाले कार्यो के लिए एजेंठा तैयार किया गया था। सेवा परिषद समय समय पर रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, सफाई अभियान व पौधारोपण अभियान चलाती रहती है।

यह भी पढ़ें  Breaking news: आपातकाल के काले अध्याय का 50वाँ वर्ष" के अवसर पर एक स्मरण कार्यक्रम एवं प्रदर्शनी का आयोजन

IMG 20211031 WA0102चिकित्सक आरती राव ने बताया कि आजकल आखों में तरह तरह की बीमारियां पनप रही है। अगर समय रहते आंखो की जांच नहीं करवाई तो छोटी सी बीमारी गंभीर बन सकता है। शिविर में नेत्र जांच, मोतियाबिंद की जांच के साथ मरीजों की मुफत जांच परामर्श के साथ चश्मे व दवाईंयां भी वितरित की। उन्होंने बताया कि जगह जगह शिविर लगाकर 10 चश्मे वितरित किए जा चुके है तथा 1940 लोगों की आंखो के आप्रेशन हो चुके है। इस मौके पर सुनील शर्मा, नरोतम, चुन्नीलाल, राजेश सोनी, हरीश, राममेहर, ओमबीर, योगेश, धर्मपाल, यशपाल, राजेद्र सिंंह, संजय, नीटू चौधरी, गौतम, पवन आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  Haryana Mausam Update: हरियाणा के इन जिलों में आज होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now