डीसी यशेंद्र सिंह ने किया आह्वïान, 18 साल से अधिक आयु वर्ग के युवा अवश्य बनवाएं वोट
रेवाड़ी: सुनील चौहान। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी यशेन्द्र सिंह ने बतायाा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक जनवरी 2022 को आधार तिथि मानकर जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों रेवाड़ी, बावल व कोसली की मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य आगामी एक नवंबर से 30 नवंबर तक किया जाएगा। इस अवधि में 18 साल से अधिक आयु वर्ग के युवाओं का वोट बनवाना उद्देश्य रहेगा जिसमें निर्वाचन कार्यालय के साथ ही राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों सहित पंचायत, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग की सक्रिय भागीदारी रहेगी। डीसी बुधवार को लघु सचिवालय सभागार में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक ले रहे थे।
डीसी यशेंद्र सिंह ने कहा कि मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन एक नवंबर को कर दिया जाएगा। यह सूची हर एक बीएलओ के पास उपलब्ध होगी। इस सूची को देखने के बाद ही कोई व्यक्ति वोट बनवाने, वोट कटवाने या शुद्धि करवाने के लिए अपना फार्म भरकर दे सकता है।
विद्यालयों में बनें मतदान केंद्रों पर मौजूद रहेंगे बीएलओज : डीसी
जिला निर्वाचन अधिकारी यशेंद्र सिंह ने बताया कि रेवाड़ी जिला में विद्यालयों में बनें मतदान केंद्रों पर एक नवंबर से 30 नवंबर तक सभी बीएलओज मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिला के कोई भी व्यक्ति उक्त मतदान केंद्रों पर पहुंचकर निर्धारित आयु के प्रमाण पत्रों सहित वोट बनवा सकता है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे एक नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक प्रात: 9 बजे से लेकर सांय 5 बजे तक स्कूल खुलवाना सुनिश्चित करें ताकि योग्य पात्र व्यक्ति के वोट बनाए जा सकें । इसके अलावा सभी शिक्षण संस्थाओं में भी विद्यार्थियों के वोट बनाए जाने सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने बताया कि जिला के सभी मतदान केंद्रों पर शनिवार, 13 और रविवार, 14 नवंबर तथा शनिवार, 27 व रविवार, 28 नवंबर को निर्वाचन विभाग की ओर से दावें और आपत्तियां प्राप्त करने का विशेष अभियान चलाया जाएगा। इन अवकाश के दिनों में भी बीएलओ सुबह नौ से शाम पांच बजे तक अपने-अपने बूथ पर मौजूद रहेंगे।
दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए मतदान केंद्र पर होगी रैंप की व्यवस्था :
डीसी यशेंद्र सिंह ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश कि वे योग्य दिव्यांग पात्रों के वोट बनवाने में अपना दायित्व निभाएं और उनकी सूची निर्वाचन विभाग को भी उपलब्ध करवाएं ताकि मतदान केंद्रों पर रैंप की व्यवस्था समयानुसार की जा सके। उन्होंने पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत स्तर पर मुनादी करवाएं और लोगों को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में भागीदार बनवाते हुए बीएलओ से संपर्क कर वोट बनवाएं। उन्होंने राजनीतिक पार्टी प्रतिनिधियों को भी इस मुहिम में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि एक नवंबर से 30 नवंबर तक तीनों विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं से दावें और आपत्तियां ली जाएंगी। जो भी युवा एक जनवरी 2022 को 18 साल की आयु पूरी कर लेता है, वह इस अवधि में वोट बनवाने के लिए अपना फार्म भर सकता है। ऐसे में कार्यकर्ताओं के माध्यम से निर्धारित मतदान केंद्रों पर पहुंचकर योग्य मतदाताओं के वोट बनवाए जा सकते हैं।
-वोटर हेल्पलाइन ‘गरूड़’ का अधिक से अधिक लाभ उठाएं मतदाता : जिला निर्वाचन अधिकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग की वोटर हेल्पलाइन एप ‘गरूड़’ के माध्यम से अब व्यक्ति अपना वोटर कार्ड ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही वोटर कार्ड से जुड़ी अन्य सेवाओं के लिए इस एप का सहयोग लिया जा सकता है। कोई भी नागरिक निर्वाचन से संबंधित विभिन्न जानकारियां, मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने अथवा संशोधन कराने के लिए फार्म नंबर 6, 7, 8 एवं 8-ए आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
इस अवसर पर एसडीएम रेवाड़ी रविंद्र यादव, एसडीएम कोसली होशियार सिंह, सीटीएम रोहित कुमार, डीडीपीओ एच.पी बंसल सहित राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित र