धारूहेडाः सुनील चौहान। कस्बे मे वाहन चोरियो पर अंकुश नही लग पा रहा है। एक बार फिर चोर नपा कार्यालय के पास खडी एक कार से साइलेंसर चोरी कर ले गए। सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत मे सेक्टर छह निवासी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि वह नपा कार्यालय में किसी काम से आया था। उसने नपा कार्यालय के बाहर कार को पार्क किया था। कुछ देर बाद जब वह बाहर आया तो उसकी कार से साईलंर गायब मिला। पुलिस ने चोरी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच श्ुरू कर दी है।