धारूहेडाः यहां के बस स्टेंड के पास चोर सरेआम एक बैग छीन ले गए। बैग में जरूरी कागजात के साथ 5030 रूपए भी थे।
थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में आजाद नगर निवासी अशोक कुमार ने बताया कि वह तथा उसकी पत्नी बाबु हलवाई की दुकान के सामने सब्जी खरीद रहे थे साईड मे दो से तीन व्यक्ति और भी खडे थे। उनमे से एक व्यक्ति हाथ में पन्नी का थैला लिये खडा था। मैने सब्जी वाले को 500 रुपये दे रहा था कि इतने मे ही मुझे पता चला कि चोर पर्श चुराकर ले भागा पर्श मे 5030 रुपए थे। मै औऱ सब्जी वाले ने उसका पीछा किया था पर वह निकलने मे कामयाब रहा। पर्श मे पैन कार्ड, आधार कार्ड, लाइसेंस व कुछ अन्य कागज थे। पुलिस ने चोरी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच श्ुरू कर दी है।