धरना प्रदर्शन:बिजली चोरी पकड़ने गई टीम से मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

रेवाडी: सुनील चौहान। टींट गांव के एक घर में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम को बंधक बनाकर मारपीट करने के आरोप में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर निगम कर्मचारियों ने मंगलवार को गोठड़ा पाली पावर हाउस में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। निगम कर्मियों ने जब तक पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करेगी उनका धरना जारी रहेगा।

गोठड़ा-पाली सब डिवीजन के एसडीओ आशीष मितल ने बताया कि गांव टींट के घर में बिजली चोरी करने की सूचना मिली थी। सोमवार सुबह टीम वहां छापेमारी के लिए गई। टीम ने खोरी बस स्टैंड के पास टींट निवासी गिरधारीलाल के घर में ट्यूबवेल के मीटर से बिजली चोरी करना पाया था। घर का मीटर उखाड़ना चाहा तो वहां मौजूद लोगों ने टीम को धमकाना शुरू करते हुए बंधक बनाकर मारपीट की। धरना पर बैठे कर्मचारियों ने कहा कि आरोपियों ने पुलिस के पहुंचने के बाद भी कर्मियों के साथ मारपीट की।गलवार सुबह पॉवर हाउस में पहुंचे कर्मचारियों ने सोमवार की इस घटना को लेकर विरोध जताते हुए काम छोड़कर धरना शुरू कर दिया। धरने की अध्यक्षता वरिष्ठ उप प्रधान दिनेश कुमार ने की। इस अवसर पर हरिओम, नरेन्द्र कुमार, महेश कुमार, तेजपाल, नवीन कुमार, सतीश कुमार, प्रदीप कुमार, ईश्वर सिंह, रामकिशन मौजूद रहे।