हाईटेक हुए चोर: कार में आए ओर मंडी से कार का साइलेंसर चोरी कर ले गए, सीसीटीवी में कैद हुई फुटेज

रेवाडी: सुनील चौहान। शहर में पिछले कई माह से मारुति की इको ब्रांड कार के साइलेंसर चोरी करने वालों की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। आपकी इस ब्रांड की कार के पास आकर कोई कार खड़ी हो तो सावधान होने की जरूरत है। शहर की अनाज मंडी से चोर दिनदहाड़े एक शॉप के बाहर खड़ी इस ब्रांड की कार का साइलेंसर चुरा ले गए। चोरों ने महज 15 मिनट में ही इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

पूरी घटना सीसीटीवी में कैद, महज 15 मिनट में ही साइलेंसर खोल ले गए

शहर निवासी व्यापारी जगमोहन अग्रवाल की नई अनाज मंडी में चाय की एजेंसी है। वह अपनी इको कार को प्रतिदिन की तरह मंडी में ही दुकान के बाहर खड़ी करते हैं। रविवार की दोपहर को 2 बजकर 48 मिनट पर चोर एक कार में सवार होकर पहुंचे। चोरी के लिए आरोपी कार को बैक में समानांतर खड़ी करने के दोनों खिड़की खोल लेते हैं।

तत्पश्चात एक आरोपी इधर-उधर देखता है और साइलेंसर की तरफ की खिड़की को बंद करके वहीं खड़ा हो जाता है। लगभग 15 मिनट में ही दूसरा चोर कार के नीचे घुसकर साइलेंसर खोलने के बाद कार में बैठकर फरार हो जाते हैं। अगले दिन पता चला। घटना के दिन रविवार होने की वजह से व्यापारी को पता नहीं चला।

सोमवार की शाम को जब वाहन को ले जाने लगे तो उसकी आवाज बदली हुई, तब देखा तो साइलेंसर गायब मिला। तत्पश्चात पीड़ित ने पुलिस को इसकी शिकायत दी। पुलिस ने बताया कि फुटेज में पूरी घटना कैद हो गई है, उनकी कार के नंबर भी आ गए हैं। चोर जल्द ही गिरफ्त में होंगे।